विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2016

अमेरिका में शैनन एयरपोर्ट पर विमान दुर्घटनाग्रस्‍त, 6 लोगों की मौत

अमेरिका में शैनन एयरपोर्ट पर विमान दुर्घटनाग्रस्‍त, 6 लोगों की मौत
वॉशिंगटन: अमेरिका के वर्जिनिया राज्य के शैनन हवाई अड्डे पर एक निजी विमान उतरने के दौरान पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है.

एनबीसी वाशिंगटन की रिपोर्ट के मुताबिक, कल विमान रनवे के आखिरी छोर पर हादसे का शिकार हो गया. वर्जिनिया राज्य के पुलिस सार्जेंट एफ एन टाइलर के मुताबिक, विमान लैंडिंग नहीं करके फिर से उड़ान भरने की कोशिश कर रहा था.

उन्होंने बताया कि इसके बाद विमान रनवे के अंतिम दक्षिणी हिस्से में गया और पेड़ से अचानक टकरा गया. अधिकारी के मुताबिक, विमान जैसे ही पेड़ से टकराया, उसमें आग लग गई.

पुलिस के मुताबिक, सभी छह शव बरामद कर लिए गए हैं. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि वो लोग वर्जिनिया के नहीं हैं. दुर्घटना की जांच चल रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, वर्जिनिया, शैनन हवाई अड्डा, विमान दुर्घटनाग्रस्‍त, USA, Verginia, Shannon Airport, Plane Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com