नाइजर में अज्ञात बंदूकधारियों ने रविवार को छह फ्रांसीसी पर्यटकों, उनके स्थानीय गाइड और ड्राइवर की हत्या कर दी. हमलावार मोटरसाइकिल पर सवार थे. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. टिलबरी क्षेत्र के गवर्नर तिदजानी इब्राहिम कटिला ने एएफपी को बताया, "आठ मृतक हैं. जिनमें एक गाइड और एक चालक सहित दो नाइजीरियन हैं, जबकि अन्य छह फ्रांसीसी हैं." "हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, हम बाद में अधिक जानकारी देंगे." गवर्नर ने कहा कि हमले के पीछे कौन था, अभी इस बात की जानकारी नहीं है.
एक सूत्र ने कहा कि हमला करीब 11.30 बजे कोउरे शहर से छह किलोमीटर (चार मील) पूर्व में हुआ, जो कि राजधानी नियामी से ज्यादा दूर नहीं है. सूत्र ने एएफपी को बताया, "अधिकांश पीड़ितों को गोली मारी गई है.'' "हम हमलावरों की पहचान नहीं जानते हैं, लेकिन वे मोटरसाइकिल पर आए और पर्यटकों के आने का इंतजार किया."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं