UAE ने हवा में ही ढेर किए हूती विद्रोहियों के 2 बैलेस्टिक मिसाइल, 2 भारतीयों की मौत के बाद कार्रवाई

UAE के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "हवा में ही मार गिराए गए बैलेस्टिक मिसाइलों के अवशेष अबू धाबी के आसपास के अलग-अलग इलाकों में गिरे हैं." पिछले हफ्ते के हमले के बाद संयुक्त अरब अमीरात की धरती पर यह दूसरा हमला था, जिसे नाकाम कर दिया गया.

UAE ने हवा में ही ढेर किए हूती विद्रोहियों के 2 बैलेस्टिक मिसाइल, 2 भारतीयों की मौत के बाद कार्रवाई

UAE ने सोमवार को यमन विद्रोही हूतियों के 2 बैलेस्टिक मिसाइल हवा में ही नष्ट कर दिए. (सांकेतिक तस्वीर)

अबू धाबी:

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने सोमवार को खाड़ी देश को निशाना बनाते हुए यमन विद्रोही हूतियों (Houthi) के दो बैलेस्टिक मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई में किसी की मौत होने की खबर नहीं है. समाचार एजेंसी Reuters की एक रिपोर्ट के मुताबिक, UAE के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह कार्रवाई उस घातक हमले के एक सप्ताह बाद की गई है, जिसमें दो भारतीयों की मौत हो गई थी.

छह साल से अधिक समय से हूती विद्रोही सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन से जूझ रहे हैं, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात भी शामिल है. हूती विद्रोही बार-बार सऊदी अरब पर सीमा पार से मिसाइल और ड्रोन से हमले कर रहे हैं. इसी तरह का एक हमला 17 जनवरी, 2022 को भी संयुक्त अरब अमीरात पर हूतियों ने किया था, जब अबूधाबी के पास एक औद्योगिक ठिकाने को निशाना बनाया गया था. इस अभूतपूर्व हमले में तेल के ट्रकों में आग लग गई थी. इस हमले में दो भारतीय समेत तीन विदेशी नागरिकों की मौत हो गई थी.

UAE में ड्रोन से किए गए आतंकी हमले में 2 भारतीयों की मौत

UAE के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "हवा में ही मार गिराए गए बैलेस्टिक मिसाइलों के अवशेष अबू धाबी के आसपास के अलग-अलग इलाकों में गिरे हैं." पिछले हफ्ते के हमले के बाद संयुक्त अरब अमीरात की धरती पर यह दूसरा हमला था, जिसे नाकाम कर दिया गया.

रिपोर्ट में कहा गया है कि हूतियों द्वारा संचालित टेलीविजन चैनल 'अल मसीरा' ने कहा है कि विद्रोही समूह कुछ ही घंटों में सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ "व्यापक सैन्य अभियान" की घोषणा करेगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रविवार की देर रात, सऊदी मीडिया ने कहा कि एक हूती बैलेस्टिक मिसाइल राज्य के दक्षिण हिस्से में गिराई गई है, जिसमें दो विदेशी घायल हो गए हैं और एक औद्योगिक क्षेत्र में कार्यशालाओं और वाहनों को नुकसान पहुंचा है. इस बीच, सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर लक्षित हमले तेज कर दिए हैं.