विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2017

संयुक्त राष्ट्र की बैठक में चीन-पाकिस्तान से तनातनी के बीच भारत रखेगा अपना पक्ष

उत्तर कोरिया के लगातार हमलावर रुख के बीच अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया ने भी एकजुट होना शुरू कर दिया है.

संयुक्त राष्ट्र की बैठक में चीन-पाकिस्तान से तनातनी के बीच भारत रखेगा अपना पक्ष
संयुक्त राष्ट्र में सुषमा स्वराज रखेंगी भारत का पक्ष
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चीन और पाकिस्तान से तनातनी के बीच भारत रखेगा पक्ष
बदलते माहौल में दुनियाभर में नए ब्लॉक तैयार हो रहे हैं
उत्तर कोरिया के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं देश
लखनऊ: संयुक्त राष्ट्र आम सभा की सालाना बैठक शुरू हो गई है. इस साल की बैठक अपने आप में ख़ास है. खास इसलिए कि बदलते माहौल में दुनियाभर में नए ब्लॉक तैयार हो रहे हैं. उत्तर कोरिया के लगातार हमलावर रुख के बीच अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया ने भी एकजुट होना शुरू कर दिया है. ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भाषण पर सबकी नज़र रहेगी, जिसमें वह सीरिया, अफ़गानिस्तान, उत्तर कोरिया और पाकिस्तान को लेकर अमेरिकी रणनीति पर बात कर सकते हैं. यूएन में उनके पेरिस पर्यावरण समझौते पर भी अमेरिका का पक्ष रखने की खबर है.

संयुक्त राष्ट्र ने कहा, म्यांमार से बांग्लादेश चले गए 40 फीसदी रोहिंग्या मुसलमान

इधर, भारत के लिए भी यह बैठक खास है. हाल के दिनों में चीन और पाकिस्तान से तनातनी के बीच विदेशमंत्री सुषमा स्वराज भी भारत के पक्ष को यूएन में मजबूती से उठाने में जुटी हुई हैं. सुषमा की मुलाक़ात अमेरिकी और जापानी विदेश मंत्री से हो चुकी है. इस मुलाकात को चीन के खिलाफ भारत-अमेरिका और जापान की तैयारियों के तौर पर भी देखा जा रहा है. सुषमा इस दौरे में 20 देशों के राजनयिकों से मुलाक़ात करेंगी. इसके अलावा सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सदस्यता के दावे को सुषमा मज़बूती देने में जुटी हैं.

नए प्रतिबंधों से बौखलाया उत्तर कोरिया, कहा, हथियार कार्यक्रम को और बढ़ाएंगे

संयुक्त राष्ट्र संघ की इस बैठक में म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सु की के भाषण पर सबकी नज़र रहेगी. माना जा रहा है कि वो रोहिंग्या के मुद्द पर यूएन में अपनी सरकार का पक्ष रखेंगे. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने बैठक से पहले कहा कि सु की के पास हिंसा रोकने का ये आखिरी मौका है. उन्होंने जोर देकर कहा कि रोहिंग्या मुसलमानों की घर वापसी म्यांमार सरकार की जिम्मेदारी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com