विज्ञापन
This Article is From May 30, 2022

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने किया युद्धग्रस्त खार्किव का दौरा, 'शहर की रक्षा न करने पर' सुरक्षा प्रमुख को हटाया

खार्किव का दौरा करने के बाद, ज़ेलेंस्की ने घोषणा की कि उन्होंने पूर्वोत्तर शहर के सुरक्षा प्रमुख को काम न करने की वजह से निकाल दिया. हालांकि राष्ट्रपति ने किसी अधिकारी का नाम नहीं लिया, लेकिन यूक्रेनी मीडिया रिपोर्टों में ये दावा किया गया है कि जिस सुरक्षा प्रमुख को हटाया गया वो खार्किव क्षेत्र की सुरक्षा सेवा के प्रमुख रोमन डुडिन है.

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने किया युद्धग्रस्त खार्किव का दौरा, 'शहर की रक्षा न करने पर' सुरक्षा प्रमुख को हटाया
युद्धग्रस्त इलाके में पहुंचे ज़ेलेंस्की
खार्किव:

रूस-यूक्रेन के बीच जंग खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. इस बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने खार्किव का दौरा किया. जंग के बाद से ये पहली बार है, जब जेलेंस्की खार्किव के युद्धग्रस्त इलाकों में जा रहे हैं. यहां उन्होंने फ्रंटलाइन पर पहुंचकर सैनिकों से मुलाकात की. खार्किव यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. जो रूसी हमले से अब खंडहर जैसा हो गया है.

खार्किव का दौरा करने के बाद, ज़ेलेंस्की ने घोषणा की कि उन्होंने पूर्वोत्तर शहर के सुरक्षा प्रमुख को काम न करने की वजह से निकाल दिया. हालांकि राष्ट्रपति ने किसी अधिकारी का नाम नहीं लिया, लेकिन यूक्रेनी मीडिया रिपोर्टों में ये दावा किया गया है कि जिस सुरक्षा प्रमुख को हटाया गया वो खार्किव क्षेत्र की सुरक्षा सेवा के प्रमुख रोमन डुडिन है.

युद्ध के शुरुआती चरणों में राजधानी कीव पर कब्जा करने में विफल रहने और फिर खार्किव क्षेत्र से पीछे हटने के बाद से रूस ने अपना ध्यान पूर्वी डोनबास क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया है. सुरक्षा बलों ने शनिवार को कहा कि उन्होंने विवादित क्षेत्र के लाइमन शहर पर कब्जा कर लिया है और सेवेरोडनेत्स्क और लिसिचन्स्क शहरों पर दबाव बढ़ा रहे हैं.

ज़ेलेंस्की तब से कीव में है जब से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर अपने बड़े पैमाने पर हमला शुरू किया था. ज़ेलेंस्की ने टेलीग्राम पोस्ट में कहा, " उन्हें ये बहुत पहले ही समझ जाना चाहिए था कि हमारे देश का आखिरी इंसान भी आखिर तक अपनी जमीन की रक्षा करेगा."खार्किव क्षेत्र का एक तिहाई रूसी नियंत्रण में रहा, "हम निश्चित रूप से पूरे क्षेत्र को मुक्त करा लेंगे," "हम इस आक्रामकता को रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं."

लुगांस्क क्षेत्र के क्षेत्रीय गवर्नर सर्गेई गेडे ने टेलीग्राम पर कहा कि लिसिचन्स्क में स्थिति "काफी खराब" हो गई थी. उन्होंने बताया, "रूसी गोला एक रिहायशी इमारत पर गिरा, इससे हुए धमाके में एक लड़की की मौत हो गई और चार लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाज जारी है." रूसी सेना ने यूक्रेनी जनरल स्टाफ के अनुसार डोनेट्स नदी के दूसरे किनारे पर, "सेवेरोडनेट्स्क शहर के क्षेत्र में हमले के अभियान को अंजाम दिया गया."

ज़ेलेंस्की ने अपने संबोधन में, सेवेरोडनेत्स्क में तबाही का वर्णन करते हुए कहा, "सभी महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को पहले ही नष्ट कर दिया गया है ... शहर के दो-तिहाई से अधिक आवास स्टॉक पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं. एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि "संकटग्रस्त शहर में, जहां अनुमानित रूप से 15,000 नागरिक रहते हैं, वहां "लगातार हो रही गोलाबारी" ने उनका अंदर या बाहर निकलना मुश्किल बना दिया है.

ये भी पढ़ें: 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com