विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2022

Russia सारे दुश्मनों को "दिखा देगा उनकी जगह", Putin के करीबी की US को चेतावनी

Russia Ukraine War: अमेरिका (US) ने घटिया "रूसोफोबिया" शुरू किया है. यह रूस (Russia) को उसके घुटनों पर लाने और उसे तोड़ने का प्रयास है. लेकिन यह काम नहीं करेगा. रूस के पास शक्ति है कि वो अपने सभी दुश्मनों को उनकी जगह दिखा देगा.- पुतिन के सहयोगी मेदवेदेव

Russia सारे दुश्मनों को "दिखा देगा उनकी जगह", Putin के करीबी की US को चेतावनी
Russia ने Ukraine War के बाद US पर "रूसोफोबिया" छेड़ने का आरोप लगायाा है

यूक्रेन(Ukraine) पर हमले के बाद रूस (Russia) और अमेरिका (America) के बीच दरार बढ़ती ही जा रही है. रूस (Russia) अच्छे से जानता है कि अमेरिका (US) के नेतृत्व वाले उसके दुश्मनों को कैसे उनकी जगह दिखाई जाए और रूस को तोड़ने की नफरत भरी पश्चिमी योजना को रूस नाकाम कर देगा. रॉयटर्स के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के करीबी सहयोगियों में से एक दिमित्री मेदवेदेव ने गुरुवार को यह कहा. साल 2008 से 2012 तक रूस के राष्ट्रपति रह चुके दिमित्री मेदवेदेव (Dmitry Medvedev) अब रूस की सुरक्षा परिषद के उप सचिव हैं, उन्होंने कहा कि अमेरिका ने घटिया "रूसोफोबिया" शुरू किया है. यह रूस को उसके घुटनों पर लाने और उसे तोड़ने का प्रयास है.

मेदवेदेव ने आगे कहा, "लेकिन यह काम नहीं करेगा. रूस के पास शक्ति है कि वो अपने सभी दुश्मनों को उनकी जगह दिखा देगा."

 इससे पहले युद्ध प्रभावित यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की ने रूस के खिलाफ पश्चिमी देशों का हस्‍तक्षेप और बढ़ाने की भावुक अपील अमेरिका के सांसदों से की है. उन्‍होंने कहा कि हथियारों और प्रतिबंधों को लेकर पश्चिमी देशों के कीव (यूक्रेन की राजधानी) के पक्ष में खड़े होने के बावजूद रूसी हमले बढ़ते जा रहे हैं. अमेरिकी कांग्रेस के लए अपने वर्चुअल संबोधन में जेलेंस्‍की ने अपने देश में रूसी हमले की तुलना पर्ल हॉर्बर, और 9/11 हमले से की.

संयुक्त राज्य अमेरिका ने बुधवार को यूक्रेन को नई सुरक्षा सहायता और लंबी दूरी तक वार करने वाले हथियार देने का ऐलान किया है. अमेरिका की ओर से यूक्रेन को प्रदान की जा रही नई सुरक्षा सहायता में 800 एंटी-एयरक्राफ्ट, 9000 एंटी-आर्मर सिस्टम, 7,000 छोटे हथियार जैसे मशीन गन, शॉटगन और ग्रेनेड लॉन्चर, ड्रोन और अन्य सैन्य उपकरण शामिल हैं. वहीं

रूस के रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन की सैन्य केद्रों पर सटीक हवाई हमले का एक वीडियो जारी किया है. रूस के रक्षा मंत्रालय के ताजा ट्वीट में, विमान जैसी मिसाइल कुछ यूक्रेनी टारगेटों की ओर धीरे-धीरे उड़ान भरती है, जो बख्तरबंद वाहनों और गोदामों का समूह प्रतीत होता है. वीडियो कई अलग-अलग फ़्रेमों के साथ समाप्त होता है जिसमें रूसी मिसाइलों द्वारा जले हुए सैन्य सामानों को दिखाया गया है. बैकग्राउंड में ड्रामेटिक म्यूजिक बजता है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि गोदाम पूरी तरह नष्ट हो गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
"इजरायल ने बराबर किया हिसाब" : हिज्‍बुल्‍लाह प्रमुख नसरल्लाह को मार गिराने पर बोले नेतन्‍याहू
Russia सारे दुश्मनों को "दिखा देगा उनकी जगह", Putin के करीबी की US को चेतावनी
चीन में 'यागी' तूफान ने मचाई तबाही, 2 लोगों की मौत, 92 घायल; एक साल में 11वां चक्रवात
Next Article
चीन में 'यागी' तूफान ने मचाई तबाही, 2 लोगों की मौत, 92 घायल; एक साल में 11वां चक्रवात
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com