
यूक्रेन (Ukraine) के पश्चिमी शहर लवीव (Laviv) में सकई विस्फोट हुए हैं. यूक्रेन का दावा है कि लवीव पर 5 शक्तिशाली मिसाइलों से हमला किया गया है. लवीव के एक निवासी से समाचार एजेंसी AFP को बताया कि उसने आकाश में धुंए का बड़ा बादल उठता देखा. लवीव के मेयर एंड्री सैडोवी ने टेलीग्राम पर लिखा है कि बचाव टीमों को हमलों की जगह पर भेज दिया गया है.
यूक्रेन में रूस (Russia) के हमले तीन सप्ताह बाद भी लगातार जारी हैं और यह हमले बेहद तेज होते जा रहे हैं. भारी तबाही के बावजूद अभी तक रूस की सेना यूक्रेन पर काबू नहीं पा सका है. खबर आई थी कि यूक्रेन के लवीव शहर के एयरपोर्ट (Airport) के नजदीक रूस ने मिसाइल हमला किया है.
उधर, अमेरिका ने चीन (China) को मॉस्को (Moscow) की सीधे सहायता करने को लेकर चेताया है तो रूस के खिलाफ भी अमेरिका की ओर से बयानबाजी बेहद तीखी होती जा रही है.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की दुनिया को रूस के परमाणु हमले के प्रति आगाह कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि दुनिया को रूसी परमाणु हथियारों के संभावित इस्तेमाल के लिए "तैयार करने की आवश्यकता है". शनिवार को कीव में यूक्रेन के पत्रकारों से बात करते हुए ज़ेलेंस्की ने कहा, "हमें उस पल का इंतजार नहीं करना चाहिए जब रूस परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने का फैसला करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं