'मॉस्‍को आकर उत्‍साहित हूं' : यूक्रेन पर हमले के बीच रूस पहुंचकर बोले इमरान खान, देखें VIDEO

पाकिस्‍तान के Geo News के मुर्तजा अली शाह की ओर से ट्वीट किए गए वीडियो में इमरान को एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी के लिए पहुंचे रूसी अधिकारियों के साथ बात करते और हंसते हुए देखा जा सकता है.

'मॉस्‍को आकर उत्‍साहित हूं' : यूक्रेन पर हमले  के बीच रूस पहुंचकर बोले इमरान खान, देखें VIDEO

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान दो दिवसीय यात्रा पर मॉस्‍को पहुंचे हैं

Ukraine Russia crisis: यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बीच पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan)दो दिवसीय यात्रा पर मॉस्‍को पहुंचे. युद्ध के दौरान 'गलत समय' पर रूस पहुंचे इमरान ने रूसी अधिकारियों से कहा, 'बहुत उत्‍साहित हूं!'. पाकिस्‍तान के Geo News के मुर्तजा अली शाह की ओर से ट्वीट किए गए वीडियो में इमरान को एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी के लिए पहुंचे रूसी अधिकारियों के साथ बात करते और हंसते हुए देखा जा सकता है. यूक्रेन पर रूस के हमले के चलते पूरे विश्‍व में चिंता और नाराजगी से यह मूड स्‍पष्‍ट रूप से अलग है. वीडियो में इमरान खान कह रहे हैं, 'किस समय पर मैं आया हूं...बहुत अधिक उत्‍साह!'एक अन्‍य रूसी अधिकारी के साथ बात करते हुए इमरान ने दोहराया, 'मैं आपसे कहना चाहता हूं...मॉस्‍को आकर हम बेहद उत्‍साहित हैं. ' रूसी टीम उन्‍हें कार तक छोड़ती है और कहती है, 'मिस्‍टर खान, हम आपसे कम मिलते हैं. '

रूस की सोची समझी रणनीति... यूक्रेन में वही किया जो 2008 में जार्जिया पर किया था : रक्षा विशेषज्ञ

इस बीच, अमेरिका ने इस यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यूक्रेन पर रूस की कार्रवाई पर आवाज उठाना हर देश की जिम्‍मेदारी है. अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्‍ता नेड प्राइस (Ned Price) ने कहा, 'हमने यूक्रेन पर रूस के नए सिरे से आक्रमण को लेकर पाकिस्‍तान तक अपनी बात पहुंचा दी है और हमने उन्‍हें युद्ध की जगह कूटनीतिक समाधान की राह पर आगे बढ़ने के अपने प्रयास के बारे भी ब्रीफ किया है.' उन्‍होंने कहा कि अमेरिका, यूक्रेन के साथ अपनी साझेदारी को अमेरिकी हितों के लिए लिहाज से महत्‍वपूर्ण मानता है. बता दें,

"अगर मोदीजी पुतिन से बात करें तो..." : रूसी हमले के बीच भारत में यूक्रेन के एम्बैसेडर की अपील

अपनी यात्रा के दौरान इमरान खान, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्ता कर प्रमुख क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.पिछले करीब दो दशक में यह किसी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की पहली रूस यात्रा है. खान के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी रूस पहुंचा है, जिसमें उनके मंत्रिमंडल सहयोगी शामिल हैं.विदेश कार्यालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री खान और पुतिन के बीच द्विपक्षीय शिखर वार्ता दौरे का अहम बिंदु है.

"तबाही के लिए रूस जिम्‍मेदार होगा": यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिका ने दी चेतावनी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com