ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस (UK PM Liz Truss) अपने टैक्स कट एजेंडे (Tax Cut Agenda) को छोड़ने के बाद पहली बार संसद में सांसदों को संबोधित करेंगी. लिज ट्रस के सामने अपनी राजनैतिक पकड़ को दोबारा स्थापित करने की चुनौती है. लिज ट्रस टोरी पार्टी के सदस्यों के साथ ही हाउस ऑफ कॉमन्स में विपक्षी सांसदों का भी सामना करेंगी. नए वित्त मंत्री जेरेमी हंट (Jeremy Hunt) की तरफ से उनके फ्लैगशिप टैक्स प्लान को धता बताए जाने के केवल 48 घंटे बाद ही यह संबोधन हो रहा है.
पहले ही पांच कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य पद लिज ट्रस को पद से हटाने की मांग कर चुके हैं. लिज ट्रस अपना राजनैतिक करियर बचाने के लिए लड़ रही हैं. ब्रिटिश प्रधानमंत्री ट्रस (UK prime minister Truss) की अपने दो बड़े फैसले पलटने के कारण आलोचना हो रही है. वह ना सबसे अधिक कमाने वालों और कंपनी के मुनाफे पर टैक्स कट की योजना से पीछे हटीं बल्कि उन्हें अपने करीबी क्वासी क्वारतेंग को भी वित्त मंत्री पद से हटाना पड़ा था.
ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक, ऐसा लगता है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री दफ्तर में लिज़ ट्रस अधिक नहीं टिक पाएंगी. उन्हें अपनी पूरी आर्थिक नीती को पलटने, अपने दोस्त और वित्त मंत्री क्वासी क्वारतेंग को पद से हटाने पर मजबूर होना पड़ा. जनमत में ही उनके आंकड़े रिकॉर्ड स्तर पर नीचे आ गए. कंजरवेटिव पार्टी में भी सांसद उन्हें पद से हटाने की योजना बना रहे हैं. मंगलवार को दो अहम टोरी समर्थक अखबारों ने भी उनकी आलोचना की.
चुनौतियों से घिरीं ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस (UK PM Liz Truss) ने सोमवार को ही आर्थिक उथल-पुथल (Economic Turmoil) मचाने वाले "बहुत सारे-बहुत जल्द" (Too Far...Too Fast) हुए बदलावों के लिए माफी मांगी थी. कई झटकों के बावजूद उन्होंने नेतृत्व के पद पर बने रहने की ठानी है. बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, मैं अपनी जिम्मेदारी स्वीकारती हूं और गलतियों के लिए माफी मांगना चाहूंगी...."हमने बहुत कुछ बहुत जल्द बदल दिया." लिज ट्रस से सवाल पूछे जा रहे हैं कि अब सरकार की नीतियों का नियंत्रण किसके हाथ में हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि वो "देश की सेवा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं