प्रतीकात्मक तस्वीर
लंदन:
ब्रिटेन में 62 यात्रियों वाला विमान एक ड्रोन से टकराने से बाल-बाल बचा। ब्रिटिश पुलिस ने कहा है कि वह इन खबरों की जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार की है, जब फ्लाईबी विमान करीब 900 फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था. विमान उस समय न्यूक्वे स्थित कॉर्नवाल हवाई अड्डे से तीन किलोमीटर दूर था. तभी विमान ने ऐसी घटना होने की सूचना दी.
बीबीसी ने बताया कि डेवन और कॉर्नवाल पुलिस ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन उसे ड्रोन या उसे संचालित करने वाला नहीं मिला. पुलिस निरीक्षक डेव मेरेडिथ ने इसे 'एक अत्यंत चिंताजनक घटना' करार दिया. उन्होंने कहा, 'यात्री विमान से ड्रोन की नजदीकी उसे उड़ाने वाले की जनसुरक्षा के प्रति पूरी तरह से लापरवाही दिखाती है. हम जनता से अपील कर रहे हैं कि वे इस लापरवाह ड्रोन संचालक को पकड़ने में हमारी मदद करें.'
लंदन से 445 किलोमीटर दूर न्यूक्वे स्थित कॉर्नवाल हवाई अड्डे की प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की कि ड्रोन हवाई अड्डे के पास स्थित वायु यातायात क्षेत्र के पास उड़ रहा था. प्रवक्ता ने कहा, 'हालांकि इस बार टक्कर का कोई खतरा नहीं था, लेकिन हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) ने घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दे दी है, क्योंकि एटीसी की इजाजत के बिना ड्रोन उस क्षेत्र में नहीं उड़ाए जाने चाहिए. यह आने वाली उड़ान के लिए खतरा पैदा करता है.'
यह वाणिज्यिक विमान और ड्रोन से जुड़ी अपनी तरह की ताजा घटना है. इससे पहले 17 अप्रैल को ब्रिटिश एयरवेज का जीनिवा से 132 यात्रियों और चालक दल के पांच सदस्यों को लेकर आ रहा यात्री विमान लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतरने से ठीक पहले किसी चीज से टकराया, जिसके ड्रोन होने की पूरी आशंका है.
यह विमान हालांकि सुरक्षित उतर गया, लेकिन इसने वाणिज्यिक उद्देश्यों, फोटोग्राफी अथवा मौज मजे के लिए ड्रोन के बढ़ते इस्तेमाल से विमानों को होने वाले खतरे की ओर एक बार फिर ध्यान आकर्षित किया. ब्रिटेन सिविल एविएशन अथारिटी का कहना है कि 2015 में ड्रोन और विमानों के बीच 40 मौकों पर टकराव बाल बाल बचा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार की है, जब फ्लाईबी विमान करीब 900 फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था. विमान उस समय न्यूक्वे स्थित कॉर्नवाल हवाई अड्डे से तीन किलोमीटर दूर था. तभी विमान ने ऐसी घटना होने की सूचना दी.
बीबीसी ने बताया कि डेवन और कॉर्नवाल पुलिस ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन उसे ड्रोन या उसे संचालित करने वाला नहीं मिला. पुलिस निरीक्षक डेव मेरेडिथ ने इसे 'एक अत्यंत चिंताजनक घटना' करार दिया. उन्होंने कहा, 'यात्री विमान से ड्रोन की नजदीकी उसे उड़ाने वाले की जनसुरक्षा के प्रति पूरी तरह से लापरवाही दिखाती है. हम जनता से अपील कर रहे हैं कि वे इस लापरवाह ड्रोन संचालक को पकड़ने में हमारी मदद करें.'
लंदन से 445 किलोमीटर दूर न्यूक्वे स्थित कॉर्नवाल हवाई अड्डे की प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की कि ड्रोन हवाई अड्डे के पास स्थित वायु यातायात क्षेत्र के पास उड़ रहा था. प्रवक्ता ने कहा, 'हालांकि इस बार टक्कर का कोई खतरा नहीं था, लेकिन हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) ने घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दे दी है, क्योंकि एटीसी की इजाजत के बिना ड्रोन उस क्षेत्र में नहीं उड़ाए जाने चाहिए. यह आने वाली उड़ान के लिए खतरा पैदा करता है.'
यह वाणिज्यिक विमान और ड्रोन से जुड़ी अपनी तरह की ताजा घटना है. इससे पहले 17 अप्रैल को ब्रिटिश एयरवेज का जीनिवा से 132 यात्रियों और चालक दल के पांच सदस्यों को लेकर आ रहा यात्री विमान लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतरने से ठीक पहले किसी चीज से टकराया, जिसके ड्रोन होने की पूरी आशंका है.
यह विमान हालांकि सुरक्षित उतर गया, लेकिन इसने वाणिज्यिक उद्देश्यों, फोटोग्राफी अथवा मौज मजे के लिए ड्रोन के बढ़ते इस्तेमाल से विमानों को होने वाले खतरे की ओर एक बार फिर ध्यान आकर्षित किया. ब्रिटेन सिविल एविएशन अथारिटी का कहना है कि 2015 में ड्रोन और विमानों के बीच 40 मौकों पर टकराव बाल बाल बचा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं