ब्रिटेन के आम चुनावों (UK Elections) में एक बार फिर कंजर्वेटिव पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. एग्ज़िट पोल में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की पार्टी को स्पष्ट बहुमत (UK Election Results) मिलता दिखाई दे रहा है. इन चुनाव नतीजों से ब्रेग्जिट का भविष्य़ भी तय होना है. कहा जा रहा है कि दोबारा बोरिस जॉनसन की सरकार बनने पर ब्रेग्ज़िट का रास्ता भी साफ होगा.
Thank you to everyone across our great country who voted, who volunteered, who stood as candidates. We live in the greatest democracy in the world. pic.twitter.com/1MuEMXqWHq
— Boris Johnson (@BorisJohnson) December 12, 2019
जानकारी के मुताबिक जैसा एग्जिट पोल इशारा कर रहे हैं, अगर नतीजे ठीक वैसे ही रहे तो ये 1987 के बाद से कंज़र्वेटिव पार्टी की सबसे बड़ी जीत होगी. जबकि विपक्षी जेरेमी कॉब्रिन और उनकी लेबर पार्टी की 4 दशकों की सबसे बुरी हार होगी. अगर कंजर्वेटिव पार्टी के लिए नतीजे एग्जिट पोल जैसे ही रहे तो पार्टी पूरे जोरशोर से ब्रेग्जिट पर आगे बढ़ेगी.
— Conservatives (@Conservatives) December 12, 2019
आपको बता दें कि एग्जिट पोल (UK Election Results) में स्पष्ट बहुमत के रुझान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट कर कहा, 'हमारे महान देश के आप सभों का शुक्रिया जिन्होंने वोट डाला, पार्टी के लिए काम किया, पार्टी के उम्मीदवार बने. हमलोग दुनिया के सबसे महान लोकतंत्र में रहते हैं.' वहीं, कंजर्वेटिव पार्टी ने भी कई ट्वीट किये.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं