राजधानी दिल्ली में उबर कैब ने फिर से अपनी सेवाएं शुरू कर दी है। वहीं रेप पीड़िता के वकील के मुताबिक, उबर ने अपनी टैक्सी में रेप का शिकार हुई पीड़िता को ईमेल भेज कर बताया कि 'दिल्ली में उसकी वापसी हो गई है'।
रेप पीड़िता के वकील डगलस विडगोर ने दिल्ली में इस टैक्सी सर्विस की वापसी पर आश्चर्य जाहिर किया और कहा कि उन्हें इस बात का भरोसा नहीं कि कंपनी ने 'भारत केंद्रित सुरक्षा उपाय' लागू किए जाने का जो आश्वासन दिया है, उससे यात्रियों पर एक और हमला रुक जाएगा।
उन्होंने कहा कि उबेर ने उनके मुवक्किल को सीधे ईमेल करने का 'दुस्साहस' किया, जिसमें उसने कहा है कि वह दिल्ली के बाजार में फिर से आ गई है। युवती के साथ दुखद घटना के कुछ दिनों के बाद ही और उबर के चालक की सुनवाई के दौरान यह ईमेल किया गया।
उन्होंने कहा कि हम इस घटना से चकित हैं, क्योंकि हमने उबर के सामने यह साफ कर दिया है कि रेप पीड़ित सुरक्षा उपायों से जुड़ी बातचीत प्रक्रिया में हिस्सा बनना चाहती है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उबर चालक के हाथों कोई और पीड़ित नहीं हो।
डगलस न्यूयॉर्क के प्रसिद्ध वकील हैं और वह ऊबर रेप विक्टिम का केस लड़ रहे हैं, जिसके साथ ऊबर की टैक्सी में रेप हुआ था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं