UAE ने इस महीने तीसरी बार नष्ट किया हूतियों का बैलिस्टिक मिसाइल

UAE के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "संयुक्त अरब अमीरात हवाई रक्षा ने देश की ओर हूती आतंकवादी समूह द्वारा शुरू की गई एक बैलिस्टिक मिसाइल को रोक दिया और उसे हवा में ही नष्ट कर दिया." बयान में कहा गया है कि नष्ट हुए मिसाइल का मलबा एक निर्जन क्षेत्र में गिरा है, जहां कोई हताहत नहीं हुआ.

UAE ने इस महीने तीसरी बार नष्ट किया हूतियों का बैलिस्टिक मिसाइल

हूतियों के बैलिस्टिक मिलाइल को नष्ट करने की इस महीने की यह तीसरी घटना है.

दुबई:

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने सोमवार को कहा कि उसने यमन के हूती विद्रोहियों (Huthi rebels) द्वारा खाड़ी देश की ओर लक्षित की गई एक बैलिस्टिक मिसाइल को फिर से हवा में ही नष्ट कर दिया है. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हूतियों के बैलिस्टिक मिलाइल को नष्ट करने की इस महीने की यह तीसरी घटना है.

UAE के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "संयुक्त अरब अमीरात हवाई रक्षा ने देश की ओर हूती आतंकवादी समूह द्वारा शुरू की गई एक बैलिस्टिक मिसाइल को रोक दिया और उसे हवा में ही नष्ट कर दिया." बयान में कहा गया है कि नष्ट हुए मिसाइल का मलबा एक निर्जन क्षेत्र में गिरा है, जहां कोई हताहत नहीं हुआ.

रक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा कि उसने अपना स्थान निर्दिष्ट किए बिना यमन में हूती मिसाइल लांचर को नष्ट कर दिया. इस बीत, संयुक्त अरब अमीरात ने "किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तत्परता" की पुष्टि की है और कहा है कि UAE को किसी भी हमले से बचाने के लिए सभी आवश्यक उपाय" किए जाएंगे.

UAE ने हवा में ही ढेर किए हूती विद्रोहियों के 2 बैलेस्टिक मिसाइल, 2 भारतीयों की मौत के बाद कार्रवाई

सोमवार की घटना इस महीने अमीरात पर तीसरा हमला है, जिसमें 17 जनवरी को पहले हमले में तीन विदेशी श्रमिकों की मौत हो गई थी. इसके एक हफ्ते बाद दूसरा हमला किया गया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हूती विद्रोहियों के हमले 2020 में दोनों देशों के संबंधों के सामान्य होने के बाद इजरायल के राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग की यूएई की पहली आधिकारिक यात्रा के साथ मेल खाता है. हालांकि, सोमवार को उनके कार्यालय से एक बयान में कहा गया कि वह "अपनी योजना के अनुसार अपनी यात्रा जारी रखेंगे."