विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2019

फेक्साई तूफान ने ली तीन लोगों की जान, टोक्यो एयरपोर्ट पर फंसे हज़ारों यात्री

टोक्यो के दो अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों में हनेडा के अतिरिक्त नरिता शीबा में स्थित है. नरिता मुख्यरूप से प्रभावित हुआ, यहां शहर जाने वाले प्रमुख सड़क और बस मार्गो को तूफान के कारण रद्द कर दिया गया है.

फेक्साई तूफान ने ली तीन लोगों की जान, टोक्यो एयरपोर्ट पर फंसे हज़ारों यात्री
तूफान के कारण टोक्यो एयरपोर्ट पर 17 हजार लोग फंसे
टोक्यो:

जापान में फेक्साई तूफान आने के बाद यातायात अवरुद्ध होने के कारण टोक्यो के नरिता अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आज लगभग 17,000 यात्री फंस गए हैं. समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, फेक्साई सोमवार को यहां पहुंचा जिससे शीबा प्रांत में तीन लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल होने के साथ-साथ सार्वजनिक परिवहन बुरी तरह प्रभावित हो गया.

टोक्यो के दो अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों में हनेडा के अतिरिक्त नरिता शीबा में स्थित है. नरिता मुख्यरूप से प्रभावित हुआ, यहां शहर जाने वाले प्रमुख सड़क और बस मार्गो को तूफान के कारण रद्द कर दिया गया है.

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन बोले 'नो-डील ब्रेक्जिट' सरकार की विफलता, ब्रिटिश और आयरिश सरकारें जिम्मेदार

हालांकि सोमवार को लगभग 100 उड़ानों का संचालन रोकना पड़ा, लेकिन नरिता में बाद में संचालन शुरू हो गया. हालांकि हवाईअड्डे पर पहुंचे हजारों यात्री टोक्यो जाने के लिए यातायात नहीं होने के कारण वहीं फंसे रहे.

नरिता से टोक्यो जाने वाली ट्रेनों का संचालन हाल ही में शुरू किया गया, जिससे कई यात्री टोक्यो जा सके.

तालिबान के साथ अफगानिस्तान शांति वार्ता का अंत, ट्रंप बोले - गलती कर दी...

VIDEO: पीवी सिंधु की NDTV से खास बातचीत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: