अमेरिका ईरान से हूती विद्रोहियों को घातक हथियारों की आपूर्ति रोकने की कोशिश में लगा है. इस बीच यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा है कि रात के समय चलाए गए गुप्त अभियान के बाद नौसेना की एक विशेष बल लड़ाकू इकाई, यूएस नेवी सील्स के दो सैनिक लापता हैं. यूएस सेंट्रल कमांड या सेंटकॉम 11 लड़ाकू कमांडों में से एक है और ये मध्य पूर्व क्षेत्र में संचालित होता है.
पिछले सप्ताह 11 जनवरी को, अमेरिकी नौसेना सील, बहुउद्देश्यीय समुद्री संचालन के लिए एक अभियान समुद्री बेस यूएसएस लुईस बी पुलर से संचालित हो रही थी.
यूएस नेवी सील्स स्पेशल ऑप
हेलीकॉप्टरों और मानवरहित हवाई वाहनों (यूएवी) की सहायता से नेवी सील ने अरब सागर में अंतरराष्ट्रीय जल में सोमालिया के तट के पास जहाज को सफलतापूर्वक डॉक किया और ईरानी निर्मित बैलिस्टिक मिसाइलों, क्रूज़ मिसाइल कंपोनेंट्स, गाइडेंस, मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें (एमआरबीएम), एंटी-शिप क्रूज़ मिसाइलें (एएससीएम), वायु रक्षा से जुड़े कंपोनेंट और हथियार को जब्त कर लिया.
अमेरिका के शुरुआती विश्लेषण में कहा गया है कि नेवी सील द्वारा जब्त किए गए कंपोनेंट और हथियारों का इस्तेमाल हौथिस द्वारा लाल सागर में व्यापारी जहाजों पर ड्रोन और मिसाइल हमले करने के लिए किया गया है.
सेंटकॉम ने कहा कि नवंबर 2023 में व्यापारिक जहाजों के खिलाफ हूती हमलों की शुरुआत के बाद से हूतियों को ईरान द्वारा आपूर्ति किए गए उन्नत पारंपरिक हथियारों (एसीडब्ल्यू) की ये पहली जब्ती है. ये प्रतिबंध नवंबर 2019 के बाद से अमेरिकी नौसेना द्वारा उन्नत ईरानी निर्मित बैलिस्टिक मिसाइल और क्रूज़ मिसाइल घटकों की पहली जब्ती भी है.
यूएस सेंटकॉम कमांडर जनरल माइकल रिक कुरिल्ला ने कहा, "ये स्पष्ट है कि ईरान ने हूतियों को उन्नत घातक सहायता भेजना जारी रखा है. ये इस बात का एक और उदाहरण है कि कैसे ईरान सक्रिय रूप से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा संकल्प 2216 और अंतरराष्ट्रीय कानून का सीधे उल्लंघन करके पूरे क्षेत्र में अस्थिरता पैदा कर रहा है."
अमेरिकी नौसेना के जवान लापता
बताया गया कि सीधे तौर पर इस ऑपरेशन में शामिल दो अमेरिकी नौसेना सील समुद्र में लापता हैं. यूएस सेंटकॉम कमांडर ने कहा, "हम अपने लापता साथियों की व्यापक तलाश कर रहे हैं."
अमेरिकी नौसेना ने जहाज को असुरक्षित पाकर डुबो दिया और चालक दल के 14 सदस्यों को पकड़ लिया. उन पर अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार मुकदमा चलाया जाएगा.
कल हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में एक अमेरिकी मालवाहक जहाज पर हमला कर दिया था. यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा कि मार्शल आइलैंड्स के ध्वज वाले जिब्राल्टर ईगल में आग लग गई, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ और ये समुद्र में चलने योग्य रह गया.
वैश्विक व्यापार का लगभग 12 प्रतिशत आम तौर पर दक्षिण पश्चिम यमन और जिबूती के बीच लाल सागर के प्रवेश द्वार बाब अल-मंडेब जलडमरूमध्य से होकर गुजरता है, लेकिन विद्रोही हमलों ने व्यापार प्रवाह को प्रभावित किया है.
अमेरिका के नेतृत्व वाले सहयोगियों ने महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों की सुरक्षा के लिए पिछले महीने 'ऑपरेशन प्रॉस्पेरिटी गार्जियन' शुरू किया था, लेकिन हुतियों ने कई चेतावनियों के बावजूद अपने हमले जारी रखे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं