विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2017

फ्रांस में हमले की योजना बनाने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को बीएफएमटीवी के हवाले से बताया कि दोनों लोगों के बीच कोई संबंध नहीं लग रहा है.

फ्रांस में हमले की योजना बनाने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
पेरिस: फ्रांस में हमले की योजना बनाने के आरोप में एक पुरुष व एक महिला को देश की आंतरिक खुफिया एजेंसी डीजीएसआई ने गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को बीएफएमटीवी के हवाले से बताया कि दोनों लोगों के बीच कोई संबंध नहीं लग रहा है. 21 वर्षीय पुरुष को लियोन और 19 वर्षीय महिला को पेरिस में पकड़ा गया है. पिछले कुछ वर्षो में फ्रांस आतंकवादी हमलों का प्रमुख निशाना बन गया है. पेरिस में 13 नवम्बर 2015 को सात जगहों पर गोलीबारी और विस्फोटों ने फ्रांस को हिला कर रख दिया था. इस हमले के बाद देश में आपातकालीन सुरक्षा नियम लागू किया गया जिसके बाद से वहां कई हमले हुए.

यह भी पढ़ें : सरकार ने कहा था कि राफेल विमान सौदे को करेंगे सार्वजनिक, लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं

नीस के रिवेरा शहर में 2016 में बास्तीय दिवस पर हुए हमले में एक व्यक्ति ने भीड़ के उपर गाड़ी चला दी जिसमें 86 लोगों की मौत हो गई थी.

VIDEO :  राफेल डील पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी से किया सवाल​


फ्रांस के राष्ट्रपति इमॅन्यूएल मैक्रॉन ने अक्टूबर 2017 में आतंकवाद रोधी कानून पर हस्ताक्षर किए. उन्होंने कहा था कि आतंकवाद के खतरे से मुकाबला करने के लिए देश में सुरक्षा बढ़ाने के लिए यह आवश्यक है. यह कानून न्यायिक अनुमोदन से पूर्व पुलिस को अपराधियों की जांच और गिरफ्तार करने का अधिकार देता है. इसके तहत पुलिस लोगों की आवाजाही और बैठक को भी रद्द कर सकती है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com