विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2022

Pakistan : दो न्यूज़ चैनलों पर लगी तीन दिन की रोक, नहीं किया था इस नियम का पालन

“लिखित जवाब और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, दोनों चैनलों के प्रसारण को तीन दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है और सभी केबल ऑपरेटरों को निर्णय के बारे में सूचित किया जा चुका है.”- पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी

Pakistan : दो न्यूज़ चैनलों पर लगी तीन दिन की रोक, नहीं किया था इस नियम का पालन
पाकिस्तान में ARY News और बोल न्यूज़ के प्रसारण पर लगी तीन दिन की रोक (प्रतीकात्मक तस्वीर)
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान (Pakistan) की, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर नजर रखने वाली संस्था ने सीधे दिखाए जाने वाले (live) भाषणों पर नियंत्रण के लिए दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने को लेकर दो समाचार चैनलों ‘एआरवाई न्यूज' और ‘बोल न्यूज' के प्रसारण पर तीन दिन की रोक लगा दी है. पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (पीईएमआरए) ने बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा कि दोनों टीवी चैनलों ने समय संबंधी प्रभावी मानक ‘टाइम डिले मैकेनिज्म' का पालन किए बिना प्रसारण जारी रखकर, इस संबंध में दिए गए दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है.

पीईएमआरए ने बयानों और भाषणों को संपादित करने के लिए एक प्रणाली बनाने के अपने पिछले बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि दोनों चैनलों ने आदेशों का उल्लंघन किया है.

बयान में कहा गया है, “लिखित जवाब और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, दोनों चैनलों के प्रसारण को तीन दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है और सभी केबल ऑपरेटरों को निर्णय के बारे में सूचित किया जा चुका है.”

संस्था ने यह भी कहा कि दोनों टीवी चैनलों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से तलब किया गया, हालांकि उन्होंने जवाब दाखिल किया और सुनवाई के दौरान पेश नहीं हुए.

इससे पहले, संस्था ने 5 सितंबर को सभी टीवी चैनलों को सरकारी संस्थानों के खिलाफ किसी भी सामग्री को प्रसारित करने के लिए सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी और इस संबंध में कार्रवाई से बचने के लिए ‘टाइम डिले मैकेनिज्म' को लागू करने की अपील की थी.

संस्था ने कहा था, “यह देखा गया कि सैटेलाइट टीवी चैनल किसी सार्वजनिक सभा और उसमें दिए गए भाषणों को कवरेज देते समय बिना किसी संपादकीय नियंत्रण के अनुचित या आपत्तिजनक विचारों का प्रसारण करते हैं. वे प्रभावी टाइम डिले मैकेनिज्म का उपयोग करें, जिनके जरिए ऐसे अवांछित विचारों या बयानों को हटाया सकता है जिनसे सरकारी संस्थानों की बदनामी होती है या उनकी छवि पर असर पड़ता है.”

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com