लंदन:
जारवा आदिवासियों पर पिछले महीने आए वीडियो को लेकर विवाद अभी थमा नहीं था कि दो नए वीडियो सामने आए हैं, जिसमें पर्यटकों को अंडमान-निकोबार के इस आदिवासी समुदाय के लोगों के पास दिखाया गया है। इसे भी ‘ह्यूमन सफारी’ से जुड़ा मामला बताया गया है।
वीडियो में यह संकेत नहीं दिया गया है कि इसे कब शूट किया गया। समाचार पत्र ‘आब्जर्वर’ का कहना है कि पहला वीडियो तीन मिनट और 19 सेकेंड का है, जिसे मोबाइल फोन से शूट किया गया है। इसमें अर्धनग्न लड़कियां आदिवासी नृत्य कर रही हैं और इनके सामने पुलिस का एक अधिकारी भी खड़ा है।
अखबार के मुताबिक दूसरा वीडियो भी लगभग इतने ही अवधि का है और और एक निर्वस्त्र आदिवासी लड़की के पास कथित तौर पर सेना की वर्दी पहने एक व्यक्ति खड़ा है।
पिछले महीने ब्रिटेन के इसी अखबार में अंडमान में ‘ह्यूमन सफारी’ से जुड़ी एक खोजी रपट लिखी गई थी। इसके बाद इस मामले ने खूब तूल पकड़ा था।
इस पत्र का कहना है कि नए वीडियो से उन अधिकारियों को लेकर सवाल खड़े हुए हैं, जिन पर आदिवासियों की रक्षा की जिम्मेदारी है।
वीडियो में यह संकेत नहीं दिया गया है कि इसे कब शूट किया गया। समाचार पत्र ‘आब्जर्वर’ का कहना है कि पहला वीडियो तीन मिनट और 19 सेकेंड का है, जिसे मोबाइल फोन से शूट किया गया है। इसमें अर्धनग्न लड़कियां आदिवासी नृत्य कर रही हैं और इनके सामने पुलिस का एक अधिकारी भी खड़ा है।
अखबार के मुताबिक दूसरा वीडियो भी लगभग इतने ही अवधि का है और और एक निर्वस्त्र आदिवासी लड़की के पास कथित तौर पर सेना की वर्दी पहने एक व्यक्ति खड़ा है।
पिछले महीने ब्रिटेन के इसी अखबार में अंडमान में ‘ह्यूमन सफारी’ से जुड़ी एक खोजी रपट लिखी गई थी। इसके बाद इस मामले ने खूब तूल पकड़ा था।
इस पत्र का कहना है कि नए वीडियो से उन अधिकारियों को लेकर सवाल खड़े हुए हैं, जिन पर आदिवासियों की रक्षा की जिम्मेदारी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Andaman Island Tribes, Human Safaris, Jarawa Tribe, Video Showing Tribals Dance, अंडमान वीडियो, जारवा आदिवासी, अर्धनग्न डांस