विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2023

जंगल सफारी के दौरान टूरिस्ट के बेहद करीब जा पहुंचा टाइगर, ड्राइवर को गाड़ी भगाने के लिए होना पड़ा मजबूर

रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो में एक खूंखार टाइगर को पर्यटकों से भरे वाहन पर हमला बोलते देखा जा सकता है. वीडियो में आगे जो हुआ, उसे देखकर आपकी भी सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाएगी.

जंगल सफारी के दौरान टूरिस्ट के बेहद करीब जा पहुंचा टाइगर, ड्राइवर को गाड़ी भगाने के लिए होना पड़ा मजबूर
जंगल सफारी में टाइगर को देखकर खुश हो रहे थे टूरिस्ट, तभी...

Angry Tiger Attack On Tourist Vehicle: जंगल सफारी के दौरान अक्सर टूरिस्ट टाइगर (Baagh Ka Video) के दीदार को बेकरार होते हैं, लेकिन कई बार यही बेकरारी खौफनाक डर में तब्दील हो जाती है. कई बार जंगल सफारी पर्यटकों के लिए यादगार साबित होती है, तो कभी कुछ लोगों के लिए यह बेहद डरावना पल साबित होता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है, जिसमें एक खूंखार टाइगर को पर्यटकों से भरे वाहन पर हमला बोलते देखा जा सकता है. वीडियो में आगे जो हुआ, उसे देखकर आपकी भी सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाएगी.

यहां देंखें वीडियो

वायरल हो रहा ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'कुदरत के इस खूबसूरत जीव को इतने करीब से देखना एक लाइफ टाइम एक्सपीरियंस था. हम डर गए, लेकिन T121 एक चंचल जानवर है. वह दो बार हमारे करीब आया और पीछे हट गया. हम इस स्मृति को जीवन भर संजोकर रखेंगे.' बताया जा रहा है कि, यह वीडियो राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क में फिल्माया गया था.

हैरान कर देने वाले इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक टाइगर जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों से भरे वाहन के बेहद करीब आ जाता है, जिसे देखकर पर्यटक घबरा जाते हैं. इस बीच पर्यटक टाइगर की हरकत को भांप लेते हैं और जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं. वह ड्राइवर से कहते सुनाई देते हैं, बढ़ाओ-बढ़ाओ, जिसके बाद ड्राइवर गाड़ी आगे बढ़ा लेता है. इस वीडियो को अब तक 7 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
 

ये भी देखें- सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की शादी में "वी गेम"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Safari, Tiger Safari, Tiger Human Encounter Video, Shocking Viral Video, Jungle Safari Ka Video, Trending Jungle Safari Video, सफारी में टाइगर को देख डरे लोग, जीप के पास आ गया बाघ, जंगल सफारी का खतरनाक वीडियो, गाड़ी के पास टाइगर, आज का वायरल वीडियो, Tiger Ka Video, Tiger, Ranthambore Jungle Safari Viral Video, Jungle Safari Dangerous Video, Jungle Safari, Tourist Car, Baagh, Baagh Ne Kiya Gaaye Par Hamla, Ranthambore National Park Ka Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com