
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फ्लैटों में छापेमारी में महिला को गिरफ्तार किया गया
पुरुष को वारविकशायर के एक घर से गिरफ्तार किया गया
एरिना में सोमवार रात को हुए आत्मघाती हमले में 22 लोगों की मौत हो गई थी
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इन दो ताजा गिरफ्तारियों के बाद मैनचेस्टर हमले में कुल गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर सात हो गई है.ब्रिटेन के वरिष्ठ पुलिस प्रमुख ने बुधवार रात को मैनचेस्टर हमले की संवेदनशील जानकारियां अमेरिकी मीडिया में लीक होने पर नाराजगी जताई थी.नेशनल पुलिस चीफ्स काउंसिल ने कहा कि आतंकवादी हमले की जांच की जानकारियां लीक होने के मामले की जांच हो रही है.
गौरतलब है कि मैनचेस्टर एरिना में सोमवार रात को हुए आत्मघाती हमले में 22 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 64 घायल हो गए थे. पुलिस ने आत्मघाती हमलावर की पहचान सलमान आबिदी (22) के रूप में की है जो मूल रूप से लीबिया का रहने वाला है लेकिन ब्रिटेन में शरणार्थी के तौर पर रह रहा था.इस हमले के बाद लीबिया मे आबिदी के पिता और छोटे भाई को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं