तुर्की के अडाना शहर में बम विस्फोट हुआ जिससे दो लोगों की मौत हो गई.
इस्तांबुल:
तुर्की के दक्षिणी अडाना शहर में एक सरकारी भवन के सामने आज तड़के एक कार में हुए एक विस्फोट में दो लोगें की मौत हो गई.
अडाना के गर्वनर महमूट डेमिरटास के हवाले से सरकारी समाचार एजेंसी अनाडोलू ने खबर दी है, ‘‘दो लोग मारे गए हैं और 16 घायल हो गए हैं.’’ गर्वनर कार्यालय के बाहर हुआ विस्फोट तुर्की में हुई हिंसा की हालिया घटना है जहां पर सरकार कुर्द आतंकवादियों और जिहादियों दोनों से जूझ रही है.
डेमिरटास ने बताया, ‘‘सुबह आठ बज कर पांच मिनट (05-05 अंतरराष्ट्रीय समयानुसार) पर गर्वनर के कार्यालय के प्रवेश द्वार पर खड़े एक वाहन में विस्फोट हो गया.’’ गर्वनर ने बिना कोई विस्तृत जानकारी दिए बताया कि माना जा रहा है कि इस विस्फोट को एक महिला ने अंजाम दिया है.
अनाडोलू ने खबर दी है कि घटनास्थल पर एम्बुलेंस और दमकल कर्मियों की टीम मौजूद है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अडाना के गर्वनर महमूट डेमिरटास के हवाले से सरकारी समाचार एजेंसी अनाडोलू ने खबर दी है, ‘‘दो लोग मारे गए हैं और 16 घायल हो गए हैं.’’ गर्वनर कार्यालय के बाहर हुआ विस्फोट तुर्की में हुई हिंसा की हालिया घटना है जहां पर सरकार कुर्द आतंकवादियों और जिहादियों दोनों से जूझ रही है.
डेमिरटास ने बताया, ‘‘सुबह आठ बज कर पांच मिनट (05-05 अंतरराष्ट्रीय समयानुसार) पर गर्वनर के कार्यालय के प्रवेश द्वार पर खड़े एक वाहन में विस्फोट हो गया.’’ गर्वनर ने बिना कोई विस्तृत जानकारी दिए बताया कि माना जा रहा है कि इस विस्फोट को एक महिला ने अंजाम दिया है.
अनाडोलू ने खबर दी है कि घटनास्थल पर एम्बुलेंस और दमकल कर्मियों की टीम मौजूद है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तुर्की, तुर्की में बम विस्फोट, दो की मौत, अडाना शहर, Turkey, Bomb Attack, Two Killed, Adana Explosion Turkey