विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2012

सीरिया में दो पश्चिमी पत्रकारों की मौत का कड़ा विरोध

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विपक्ष की मजबूत पकड़ वाले होम्स में सीरियाई सुरक्षा बलों की गोलाबारी में एक ब्रिटिश अखबार से जुड़े फोटो पत्रकार और जाने माने युद्ध संवाददाता की मौत हो गई।
बेरूत: सीरिया में विपक्ष की मजबूत पकड़ वाले होम्स में सीरियाई सुरक्षा बलों की गोलाबारी में एक ब्रिटिश अखबार से जुड़े फोटो पत्रकार और जाने माने युद्ध संवाददाता की मौत हो गई। होम्स में कई सप्ताह से जारी विध्वंसकारी गोलाबारी के बावजूद विपक्षी गुट वहां से नहीं हटे हैं। इन गुटों में राष्ट्रपति बशर असद के सैन्यबल से हट गए लोग शामिल हैं।

सैन्य बलों की इस घेराबंदी में सैकड़ों लोगों की जान चली गई और हाल की मौतों के बाद असद पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ गया है, लेकिन उसके बाद भी असद अपना सैन्य अभियान का विस्तार करने पर अड़े नजर आ रहे हैं। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने मारे गए पत्रकारों के बारे में कहा, ‘‘यह दुखद घटना असद शासन की बेशर्म क्रूरता का एक और उदाहरण है।’’

फ्रांस सरकार की ओर से इन दोनों मौतों की पुष्टि के बाद वहां के राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी ने कहा, ‘‘अब काफी हो चुका है। इस शासन को जाना ही होगा।’’ इसी बीच, सीरियाई कार्यकर्ताओं ने कहा है कि इस गोलाबारी में दो अन्य पश्चिमी पत्रकार 'ला फिगारो' के फ्रांसीसी रिपोर्टर एडिथ बोवियर तथा 'संडे टाइम्स' के ब्रिटिश छाया पत्रकार पॉल कानरॉय घायल हुए। इस गोलीबारी में कम से कम 13 लोगों की जान चली गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Syria Unrest, Syria Voilence, Journos Killed In Syria, सीरिया में हिंसा, सीरिया में पत्रकार की मौत