विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2014

सीरिया, गाजा के स्कूलों में लौटे 3,00,000 बच्चे : संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र:

स्कूलों का नया सत्र शुरू होते ही सोमवार को गाजा, और सीरिया में लगभग 3,00,000 बच्चे संयुक्त राष्ट्र संचालित स्कूलों में पढ़ाई के लिए वापस पहुंचे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के महा आयुक्त पियरे क्रेहेनबुल ने बताया, गाजा में गृहयुद्ध के कारण उत्पन्न हालातों की वजह से पारंपरिक शिक्षा का माहौल बुरी तरह प्रभावित हुआ, इसके कारण शैक्षिक वर्ष शुरू होने में लगभग तीन सप्ताह देरी हुई।

उन्होंने बताया, लेकिन इस बर्बर संघर्ष और रक्तपात में मौत, विनाश, और बड़े पैमाने पर विस्थापन के 50 दर्दनाक दिनों के बाद हमने जल्द ही स्कूल दोबारा खोलकर बच्चों को नई आशा और बेहतर संभावनाएं देने का फैसला किया है। यद्यपि हमारे बहुत से स्कूल इस दौरान तबाह हो गए। गाजा में यूनएआरडब्ल्यूए के 252 स्कूलों में लगभग 2,40,000 बच्चों ने नए सत्र में वापसी की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गाजा, सीरिया में हिंसा, बच्चे गए स्कूल, संयुक्त राष्ट्र के स्कूल, Gaza, Syria, Violence In Syria, UN School
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com