विज्ञापन
This Article is From May 14, 2014

दो भारतीय पत्रकारों को पाकिस्तान छोड़ने को कहा गया, मामले को उठाएगा भारत

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान में कार्यरत दो भारतीय पत्रकारों को बिना कोई कारण बताए पाकिस्तान सरकार ने वस्तुत: निष्कासित कर दिया है। पीटीआई के स्नेहेश एलेक्स फिलिप और दि हिन्दू की मीना मेनन को पाकिस्तान सरकार की ओर से मंगलवार रात पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें उन्हें सूचित किया गया है कि उनका वीजा नहीं बढ़ाया जा रहा है।

ये दोनों पत्रकार इस्लामाबाद में करीब नौ महीने से ही कार्यरत थे। इस्लामाबाद के इस कदम के मद्देनजर भारत सरकार ने आज कहा कि वह पाकिस्तान के साथ यह मामला उठाने पर विचार कर रही है। भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि न तो इस्लामाबाद में पाकिस्तान सरकार और न ही दिल्ली में उसके उच्चायोग ने इस घटनाक्रम के बारे में अवगत कराया।

मंत्रालय प्रवक्ता ने यह भी कहा दोनों पत्रकारों को 20 मई तक देश से जाने के लिए कहा गया है और पाकिस्तान की ओर से इसके लिए कोई कारण भी नहीं बताया गया है। दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इस्लामाबाद के इस कदम के बाद शायद ऐसा पहली बार होगा जब भारत और पाकिस्तान दोनों देशों की एक-दूसरे के देश में मीडिया मौजूदगी नहीं होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, भारतीय पत्रकार निष्कासित, Pakistan, Indian Journalists Ousted From Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com