विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2019

पाकिस्तान के परमाणु प्रोजेक्ट में काम कर रहे 200 चीनी नागरिकों को हुआ डेंगू

पाकिस्तान में परमाणु ऊर्जा संयंत्र में काम करने वाले लगभग 200 चीनी नागरिकों को डेंगू हो गया है. शनिवार को आयी एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

पाकिस्तान के परमाणु प्रोजेक्ट में काम कर रहे 200 चीनी नागरिकों को हुआ डेंगू
प्रतीकात्मक फोटो
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान में परमाणु ऊर्जा संयंत्र में काम करने वाले लगभग 200 चीनी नागरिकों को डेंगू हो गया है. शनिवार को आयी एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. डेली जंग ने बताया कि ये चीनी नागरिक कराची के तटीय क्षेत्र हॉक्स बे के पास स्थित परमाणु ऊर्जा संयंत्र में विभिन्न स्तरों पर काम कर रहे हैंय सिंध प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री अज़रा फजल का हवाला देते हुए, रिपोर्ट में कहा गया है कि परमाणु ऊर्जा संयंत्र में काम कर रहे लगभग 200 चीनी डेंगू वायरल संक्रमण से पीड़ित हैं.

पाकिस्तान: पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बेटी आसिफा ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

रिपोर्ट में कहा गया कि प्रभावित व्यक्तियों का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं. आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार, डेंगू की वजह से सिंध प्रांत में इस साल छह लोगों की जान जा चुकी है और 1,200 मामलों का पता चला है. 

Video: पाकिस्तान के मंसूबों पर कड़ी नजर, एजेसिंया अलर्ट पर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com