विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2015

नाइजीरिया में हुए दो बम धमाके, 44 की मौत

नाइजीरिया में हुए दो बम धमाके, 44 की मौत
फाइल फोटो...
लागोस: नाइजीरिया के उत्तरी मध्य क्षेत्र में स्थित शहर जोस में दो बम विस्फोटों में 44 लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को मामले की जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, नाइजीरिया की नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (नेमा) के निदेशक मोहम्मद अब्दुलसलाम ने रविवार को हुए मामले की पुष्टि करते हुए संवाददाताओं से यहां कहा कि इन हमलों में 48 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को जोस के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

सरकार ने एक बयान जारी कर दोनों हमलों की निंदा की। इसके साथ ही सरकार ने हमलावरों को राज्य में साजिशकर्ताओं को ऐसे लोगों की संज्ञा दी जो देश में शांति स्थापित नहीं होने देना चाहते। सरकार ने शहर में रहने वाले लोगों को सचेत रहने की सलाह दी और साथ ही कहा कि सुरक्षा हर एक व्यक्ति की जिम्मेदारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाइजीरिया, शहर जोस, बम विस्फोट, बम धमाके
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com