विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2017

पाकिस्तान में विस्फोट, 6 की मौत, 8 घायल

पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान इलाके में मंगलवार को एक सैन्य वाहन के समीप मोटरसाइकिल में रखे गए देसी बम (आईईडी) के विस्फोट होने से कम से कम छह लोग मारे गए.

पाकिस्तान में विस्फोट, 6 की मौत, 8 घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान में एक सैन्य वाहन के निकट सड़क किनारे हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए. रिमोट से नियंत्रित होने वाला बम एक मोटरसाइकिल में रखा हुआ था.

उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी के मीर अली तहसील में सड़क किनारे खड़े एक मोटरसाइकिल में बम लगाया गया था. उत्तरी वजीरिस्तान के कबाइली क्षेत्र के एक शीर्ष प्रशासक कमरान अफरीदी ने कहा कि इस विस्फोट में मरनेवाले लोग नागरिक हैं.

यह भी पढ़ें - पाकिस्तान में बम विस्फोट से चार लोगों की मौत, 13 घायल

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के निकट कबाइली इलाके में हुए विस्फोट में कम से कम छह लोग मारे गए हैं. अफरीदी ने बताया कि घायलों को पास से अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

आतंकवादियों के खिलाफ 'जर्ब-ए-अज्ब' अभियान की समाप्ति के बाद यह पहला बड़ा विस्फोट है. पिछले सप्ताह दक्षिणी वजीरिस्तान एजेंसी में इसी तरह का विस्फोट हुआ था और पांच लोगों की मौत हो गई थी.

VIDEO: कश्मीर मसले पर फारूक अब्दुल्ला के बयान पर विवाद



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bomb Exlposion In Pakistan, North Waziristan, बम विस्फोट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com