विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2023

कॉन्ट्रैक्ट रिन्युअल से पहले ट्विटर ने गूगल क्लाउड बिल को भरने से किया इनकार - रिपोर्ट

रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अधिग्रहण से पहले, ट्विटर ने स्पैम से लड़ने और खातों की सुरक्षा से संबंधित Google के साथ एक बहु-वर्षीय कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किया था.

कॉन्ट्रैक्ट रिन्युअल से पहले ट्विटर ने गूगल क्लाउड बिल को भरने से किया इनकार - रिपोर्ट
ट्विटर ने Google के साथ एक बहु-वर्षीय कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किया था.(फाइल फोटो)

प्लेटफ़ॉर्मर ने शनिवार को बताया कि कॉन्ट्रैक्ट रिन्युअल से पहले ट्विटर ने अपने Google क्लाउड बिलों का भुगतान करने से इनकार कर दिया है. रॉयटर्स के अनुसार ऐसा करने के परिणामस्वरूप सोशल मीडिया कंपनी का भरोसा और सुरक्षा टीमें प्रभावित हो सकती हैं. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अधिग्रहण से पहले, ट्विटर ने स्पैम से लड़ने और खातों की सुरक्षा से संबंधित Google के साथ एक बहु-वर्षीय कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किया था.

प्लेटफ़ॉर्मर की रिपोर्ट में ये नहीं बताया गया है कि कैसे कंपनियों के बीच संघर्ष ट्विटर के भरोसे और सुरक्षा टीमों में दिक्कत बन सकता है. रिपोर्ट में ये कहा गया कि ट्विटर कम से कम मार्च से Google के साथ अपने अनुबंध पर फिर से बातचीत करने की कोशिश कर रहा है.

प्लेटफ़ॉर्मर ने कहा कि ट्विटर अपने सर्वर पर कुछ सेवाओं को होस्ट करता है और अन्य को अमेज़ॅन और Google के क्लाउड प्लेटफ़ॉर्म पर रखता है. 

जानकारी के अनुसार, मार्च में, अमेज़ॅन ने ट्विटर को चेतावनी दी थी कि वह क्लाउड कंप्यूटिंग सेवाओं के लिए अमेज़ॅन वेब सेवाओं के लिए कंपनी के बकाया बिलों के कारण विज्ञापन भुगतान रोक देगा. 

यह भी पढ़ें -
-- नौसेना ने हिंद महासागर में चीन से बढ़ती चुनौतियों के बीच अरब सागर में अभ्यास किया
-- सुरक्षा को लेकर रेलवे सतर्क, सभी सिग्नलिंग रूम को ‘‘डबल लॉक'' करने का आदेश जारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com