विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2017

डोनाल्ड ट्रंप के वीजा बैन ऑर्डर के खिलाफ लड़ाई लड़ने को ट्विटर कर्मचारियों ने दिया लाखों डॉलर का दान

डोनाल्ड ट्रंप के वीजा बैन ऑर्डर के खिलाफ लड़ाई लड़ने को ट्विटर कर्मचारियों ने दिया लाखों डॉलर का दान
ट्विटर के सीईओ और कर्मचारियों ने 15.9 लाख डॉलर का दान दिया है
सैन फ्रांसिस्को: ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसे और उनके करीब 1,000 सहयोगियों ने 15 लाख डॉलर से अधिक का दान किया है. यह दान उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सात मुस्लिम बहुल देशों से आने वाले शरणार्थियों और लोगों पर लगाए गए अस्थायी आदेश के विरोध में कार्य करने वाले एक अधिकार समूह को दिए हैं. यह दान अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन (एसीएलयू) को दिया गया है. एक खबर के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में इस संगठन ने ऑनलाइन माध्यम से 2.4 करोड़ डॉलर से ज्यादा का कोष दान में जुटाया है.

कंपनी के एक ई-मेल के हवाले से 'टेक क्रंच' की रिपोर्ट में कहा गया है कि शुरुआत में ट्विटर के 925 कर्मचारियों ने 5,30,000 डॉलर से अधिक का दान किया था. इसके बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी डोरसे और कार्यकारी चेयरमैन ओमिद कोरदेस्तानी ने भी दान किया और इस प्रकार कुल दान 15.9 लाख डॉलर हो गया है. ट्विटर के एक प्रवक्ता ने कंपनी के कर्मचारियों द्वारा किए गए दान की पुष्टि की है.

ट्विटर के जनरल काउंसल विजय गड्डे ने एक मेमो में लिखा है कि हमारा काम अभी पूरा होने से दूर है. आने वाले महीनों में हमें कई कानूनी बाधाओं का सामना करना पड़ेगा, लेकिन जहां तक नागरिक स्वतंत्रता पर खतरे की बात है, तो यह खुशी की बात है कि लोग नागरिकों की देखभाल और आजादी के लिए खड़े होंगे.

डोरेसे ने भी ट्विटर पर कहा कि कार्यकारी आदेश (प्रतिबंध का आदेश) के मानवीय और आर्थिक प्रभाव वास्तविक हैं और यह परेशान करने वाले हैं.

वहीं न्यूयॉर्क से मिली खबर के अनुसार वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इयॉन मस्क शनिवार को राष्ट्रपति ट्रंप के सलाहकार मंच की बैठक में शामिल होंगे और उनके आव्रजन, वीजा एवं सीमा सुरक्षा संबंधी कार्यकारी आदेश (प्रतिबंध के आदेश) पर चिंता व्यक्त करेंगे. इससे पहले  उबर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ट्राविस कैलानिक इस मंच की सदस्यता छोड़ चुके हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com