
ट्विटर के सीईओ और कर्मचारियों ने 15.9 लाख डॉलर का दान दिया है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ट्विटर के CEO जैक डोरसे और कार्यकारी चेयरमैन कोरदेस्तानी ने भी दान दिए
यह दान अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन (एसीएलयू) को दिया गया है
संगठन ने ऑनलाइन माध्यम से 2.4 करोड़ डॉलर से ज्यादा का फंड दान में जुटाया
कंपनी के एक ई-मेल के हवाले से 'टेक क्रंच' की रिपोर्ट में कहा गया है कि शुरुआत में ट्विटर के 925 कर्मचारियों ने 5,30,000 डॉलर से अधिक का दान किया था. इसके बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी डोरसे और कार्यकारी चेयरमैन ओमिद कोरदेस्तानी ने भी दान किया और इस प्रकार कुल दान 15.9 लाख डॉलर हो गया है. ट्विटर के एक प्रवक्ता ने कंपनी के कर्मचारियों द्वारा किए गए दान की पुष्टि की है.
ट्विटर के जनरल काउंसल विजय गड्डे ने एक मेमो में लिखा है कि हमारा काम अभी पूरा होने से दूर है. आने वाले महीनों में हमें कई कानूनी बाधाओं का सामना करना पड़ेगा, लेकिन जहां तक नागरिक स्वतंत्रता पर खतरे की बात है, तो यह खुशी की बात है कि लोग नागरिकों की देखभाल और आजादी के लिए खड़े होंगे.
डोरेसे ने भी ट्विटर पर कहा कि कार्यकारी आदेश (प्रतिबंध का आदेश) के मानवीय और आर्थिक प्रभाव वास्तविक हैं और यह परेशान करने वाले हैं.
वहीं न्यूयॉर्क से मिली खबर के अनुसार वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इयॉन मस्क शनिवार को राष्ट्रपति ट्रंप के सलाहकार मंच की बैठक में शामिल होंगे और उनके आव्रजन, वीजा एवं सीमा सुरक्षा संबंधी कार्यकारी आदेश (प्रतिबंध के आदेश) पर चिंता व्यक्त करेंगे. इससे पहले उबर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ट्राविस कैलानिक इस मंच की सदस्यता छोड़ चुके हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ट्विटर, डोनाल्ड ट्रंप, ट्विटर कर्मचारी, अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन, वीजा प्रतिबंध, Twitter Employees, Donald Trump, ACLU, American Civil Liberties Union, Visa Ban Order, USA