
इस्तांबुल:
स्थानीय समाचार एजेंसी के मुताबिक करीब 200 निहत्थे सेना के जवानों ने तख्तापलट की साज़िश के बाद तुर्की के सैन्य मुख्यालय के बाहर आत्मसमर्पण कर दिया। तुर्की की सेना के जनरल स्टाफ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि रातोंरात तख्तापलट की कोशिश करने वाली सेना की टुकड़ी अभी भी हार मानती नहीं दिख रही है। यह बयान तब आया है जब तुर्की में तख़्तापलट की कोशिश करने वाली सेना की एक टुकड़ी के करीब 50 सैनिकों ने इस्तांबुल के बॉसपोरस नदी पर बने पुल पर आत्मसमर्पण कर दिया। सीएनएन तुर्क द्वारा दिखाए गए लाइव फुटेज में इन सैनिकों को अपने टैंक छोड़कर हाथ ऊपर करते हुए देखा जा सकता है।
----- ----- -----
दस बातें
----- ----- -----
एक चश्मदीद के मुताबिक इस्तांबुल के तक़सीम चौराहे पर भी पुलिस के सामने सैनिकों को सरंडर करते हुए देखा गया है।
खुद को Peace at Home movement कहने वाली इस टुकड़ी ने सुरक्षा के मद्देनज़र लोगों को घर से बाहर न निकलने के लिए चेताया है।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
----- ----- -----
दस बातें
----- ----- -----
एक चश्मदीद के मुताबिक इस्तांबुल के तक़सीम चौराहे पर भी पुलिस के सामने सैनिकों को सरंडर करते हुए देखा गया है।
खुद को Peace at Home movement कहने वाली इस टुकड़ी ने सुरक्षा के मद्देनज़र लोगों को घर से बाहर न निकलने के लिए चेताया है।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)