इस्ताम्बुल:
तुर्की के सैन्य मुख्यालय अंकारा में शुक्रवार को बंधक बनाए गए लोगों में तुर्की के चीफ ऑफ मिलिटरी स्टाफ भी शामिल हैं। यह जानकारी सरकारी समाचार एजेंसी अनाडोलू (Anadolu) ने दी, जबकि सीएनएन तुर्क (CNN Turk) के मुताबिक तुर्की राष्ट्रपति तय्यिप एरडोगन (Tayyip Erdogan) सुरक्षित हैं।
तुर्की के सैन्य बलों ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने और मानवाधिकार संरक्षित रखने के लिए सत्ता अपने हाथ में ले ली है।
तुर्की के सैन्य बलों ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने और मानवाधिकार संरक्षित रखने के लिए सत्ता अपने हाथ में ले ली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तुर्की में तख्तापलट, अंकारा, चीफ ऑफ मिलिटरी स्टाफ, तुर्की राष्ट्रपति, तय्यिप एरडोगन, Military Coup In Turkey, Ankara, Chief Of Military Staff, Turkish President, Tayyip Erdogan, Turkey