विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2016

तुर्की में तख्तापलट की कोशिश के आरोप में फेतुल्लाह गुलेन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

तुर्की में तख्तापलट की कोशिश के आरोप में फेतुल्लाह गुलेन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
फेतुल्लाह गुलेन की फाइल फोटो...
अंकारा: तुर्की की इस्तांबुल अदालत ने देश में सैन्य तख्तापलट की कोशिश की अगुवाई करने वाले फेतुल्लाह गुलेन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.

देश में 15 जुलाई को गुलेन के नेतृत्व में सेना के एक धड़े ने तख्तापलट का प्रयास किया था.

स्थानीय समाचार पत्र हुर्रियत के मुताबिक, इस्तांबुल फर्स्ट कोर्ट ऑफ पीस ने गुलेन की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है. अमेरिका में रह रहे धर्म प्रचारक गुलेन के खिलाफ यह पहला वारंट है.

अदालत के फैसले के मुताबिक, गुलेन संगठन का उद्देश्य संविधान में बदलाव कर देश के सभी संस्थानों और सुरक्षा संस्थाओं पर कब्जा जमाना था. फैसले के मुताबिक, गुलेन के संगठन ने ही सैन्य तख्तापलट की साजिश रची थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तुर्की, इस्तांबुल अदालत, तुर्की में सैन्य तख्तापलट, फेतुल्लाह गुलेन, गिरफ्तारी वारंट, Turkey, Istanbul Court, Turkey Coup, Fethullah Gulen, Arrest Warrant
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com