विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2015

रूसी विमान गिराए जाने पर बोले ओबामा- 'तुर्की को अपनी हवाई सीमा की रक्षा का अधिकार'

रूसी विमान गिराए जाने पर बोले ओबामा- 'तुर्की को अपनी हवाई सीमा की रक्षा का अधिकार'
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार को कहा कि नाटो सदस्य तुर्की को अपनी हवाई सीमा की रक्षा करने का पूरा अधिकार है।

गौरतलब है कि तुर्की द्वारा मंगलवार को ही सीरिया की सीमा में रूसी लड़ाकू विमान मार गिराए जाने के बाद ओबामा ने यह बयान दिया है।

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद की मौजूदगी में व्हाइट हाउस में ओबामा ने कहा, 'अन्य सभी देशों की भांति तुर्की को भी अपनी सीमा और हवाई सीमा की रक्षा करने का अधिकार है।'

रूसी लड़ाकू विमान गिराए जाने के बाद किसी प्रकार की आक्रामकता के खिलाफ ओलांद और ओबामा दोनों ने चेतावनी दी है। चिंता जतायी जा रही है कि हवाई संघर्ष से अशांत क्षेत्र में तनाव भीषण तरीके से बढ़ जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, बराक ओबामा, नाटो, तुर्की, सीरिया, रूसी लड़ाकू विमान, Turkey, Turkey Airspace Incursion, Barack Obama, America, Seria, Russia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com