स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने गए इन भारतीय छात्रों का कहना है कि वे सुरक्षित हैं
नई दिल्ली / इस्तांबुल:
तुर्की में अंसतुष्ट सैनिकों के एक गुट की ओर से तख्तापलट की कोशिश के बीच एक खेल कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए 148 भारतीय छात्र और 38 अधिकारी वहां सुरक्षित हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यह जानकारी दी है।
इन छात्रों ने व्हाट्सएप के जरिये भारतीय टीवी चैनलों को भेजे एक वीडियो संदेश में कहा है कि वे 11 जुलाई से शुरू होकर 18 जुलाई को खत्म होने वाले वर्ल्ड स्कूल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए उत्तरी-पूर्वी प्रांत ट्राबजोन में हैं।
तमिलनाडु के एक छात्रों के समूह ने इस वीडियो संदेश में कहा है, 'हमारे माता-पिता ने कुछ घंटे पहले हमें फोन कर बताया कि अंकारा में एक बम बलास्ट हुआ है, लेकिन हम ट्राबजोन में जहां हैं, वहां कोई दिक्कत नहीं है।' उन्होंने सरकार से मदद की मांग की है। हालांकि इस बात पर अनिश्चितता बनी हुई है कि क्या ये स्पोर्ट्स चैंपियनशिप जारी रहेगी।
एनडीटीवी को किए गए एक ट्वीट में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि सभी भारतीय छात्र और अधिकारी सुरक्षित हैं और ये सभी 18 जुलाई से भारत लौटना शुरू करेंगे।
इन छात्रों ने व्हाट्सएप के जरिये भारतीय टीवी चैनलों को भेजे एक वीडियो संदेश में कहा है कि वे 11 जुलाई से शुरू होकर 18 जुलाई को खत्म होने वाले वर्ल्ड स्कूल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए उत्तरी-पूर्वी प्रांत ट्राबजोन में हैं।
तमिलनाडु के एक छात्रों के समूह ने इस वीडियो संदेश में कहा है, 'हमारे माता-पिता ने कुछ घंटे पहले हमें फोन कर बताया कि अंकारा में एक बम बलास्ट हुआ है, लेकिन हम ट्राबजोन में जहां हैं, वहां कोई दिक्कत नहीं है।' उन्होंने सरकार से मदद की मांग की है। हालांकि इस बात पर अनिश्चितता बनी हुई है कि क्या ये स्पोर्ट्स चैंपियनशिप जारी रहेगी।
एनडीटीवी को किए गए एक ट्वीट में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि सभी भारतीय छात्र और अधिकारी सुरक्षित हैं और ये सभी 18 जुलाई से भारत लौटना शुरू करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं