तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तय्यिप अरदोगान (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:
तुर्की ने अमेरिकी युद्धक विमानों को दक्षिणी तुर्की में स्थित इनसिरलिक हवाई ठिकाने से इस्लामिक स्टेट संगठन के खिलाफ हवाई हमले शुरू करने की अनुमति दी है।
कई महीनों की बातचीत के बाद अंकारा और वाशिंगटन के बीच एक समझौता हुआ है और संघर्ष को लेकर राष्ट्रपति बराक ओबामा के अपने तुर्की समकक्ष रिसेप तय्यिप अरदोगान के बीच हुई बातचीत के एक दिन बाद यह निर्णय सामने आया है।
नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर एक रक्षा अधिकारी ने बताया, आईएसआईएस के प्रयासों का मुकाबला करने के लिए इनसिरलिक हवाई ठिकाने से आईएसआईएल के खिलाफ गठबंधन की अभियान चलाने की क्षमता बढ़ेगी। तुर्की की सेना ने सीमा पार सीरियाई इलाके में आईएस आतंकवादियों पर हमले किए हैं और इससे संघर्ष में तेजी आई है।
इस कदम से सीरिया और इराक के बड़े इलाकों पर कब्जा करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ संघर्ष में तुर्की की भूमिका में एक उल्लेखनीय इजाफा हुआ है। सीरिया के साथ तुर्की की 800 किलोमीटर लंबी सीमा है और इसके दक्षिणी सीमा से लगे एक क्षेत्र पर आईएस समूह ने कब्जा कर रखा है।
कई महीनों की बातचीत के बाद अंकारा और वाशिंगटन के बीच एक समझौता हुआ है और संघर्ष को लेकर राष्ट्रपति बराक ओबामा के अपने तुर्की समकक्ष रिसेप तय्यिप अरदोगान के बीच हुई बातचीत के एक दिन बाद यह निर्णय सामने आया है।
नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर एक रक्षा अधिकारी ने बताया, आईएसआईएस के प्रयासों का मुकाबला करने के लिए इनसिरलिक हवाई ठिकाने से आईएसआईएल के खिलाफ गठबंधन की अभियान चलाने की क्षमता बढ़ेगी। तुर्की की सेना ने सीमा पार सीरियाई इलाके में आईएस आतंकवादियों पर हमले किए हैं और इससे संघर्ष में तेजी आई है।
इस कदम से सीरिया और इराक के बड़े इलाकों पर कब्जा करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ संघर्ष में तुर्की की भूमिका में एक उल्लेखनीय इजाफा हुआ है। सीरिया के साथ तुर्की की 800 किलोमीटर लंबी सीमा है और इसके दक्षिणी सीमा से लगे एक क्षेत्र पर आईएस समूह ने कब्जा कर रखा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं