Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बम विस्फोटों के लिए कुर्द विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
हमले में पूर्वी तुर्की में पुलिस थानों को निशाना बनाया गया.
हमले कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी या पीकेके की ओर से किए गए : अधिकारी
अधिकारियों ने आज बताया कि हमलों में दो कार बम विस्फोट शामिल थे, जिससे पूर्वी तुर्की में पुलिस थानों को निशाना बनाया गया, जबकि तीसरा विस्फोट देश के दक्षिणपूर्व हिस्से में सड़क किनारे हुआ, जिससे सैनिकों को लेकर जा रहे एक सैन्य वाहन को निशाना बनाया गया.
अधिकारियों ने कहा कि हमले कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी या पीकेके की ओर से किए गए, जिसने कार बम विस्फोट से पुलिस थानों को निशाना बनाने या सड़क किनारे रखे बम से पुलिस वाहनों पर हमला करने का अभियान शुरू किया है. गत सप्ताह पीकेके कमांडर जमील बायिक ने तुर्की के शहरों में पुलिस के खिलाफ ऐसे हमले तेज करने की धमकी दी थी.
श्रृंखलाबद्ध हमले ऐसे समय में हुए हैं, जब तुर्की ने अमेरिका आधारित मुस्लिम मौलवी फतुल्लाह गुलेन के नेतृत्व वाले आंदोलन के संदिग्ध समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. गुलेन पर सरकार गत महीने एक असफल सैन्य तख्तापलट का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाती है, जिसमें कम से कम 270 व्यक्ति मारे गए थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तुर्की, श्रृंखलाबद्ध बम धमाके, कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके), फतुल्लाह गुलेन, Turkey, Serial Bomb Blast, Kurdistan Workers Party (PKK), Fatullah Gullen