विज्ञापन

Trump Tracker : राष्ट्रपति का कार्यभार संभालते ही कई बड़े आदेशों पर साइन कर सकते हैं ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत पाने रे बाद डोनाल्ड ट्रंप आने वाले दिनों कई बड़े फैसले ले सकते हैं और इन्हें लेकर अभी से ही अटकलें लगाई जा रही हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि अमेरिकी सेना से सभी ट्रांसजेंडर सदस्यों को हटा दिया जाएगा. हालांकि, इस मुद्दे पर ट्रंप के प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने कहा कि ऐसी कोई योजना नहीं है.

Trump Tracker : राष्ट्रपति का कार्यभार संभालते ही कई बड़े आदेशों पर साइन कर सकते हैं ट्रंप
(फाइल फोटो)
  • प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है, और अगर इस तरह के कोई फैसले लिए भी अगर जाएंगे तो इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी. 
  • ट्रंप ने सोमवार को एक बड़ा ऐलान किया है. ट्रंप ने कहा कि वह जनवरी में कार्यभार संभालने के पहले दिन ही ऐसे आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे, जिसके तहत मेक्सिको और कनाडा से आने वाले सभी सामानों पर 25 फीसदी आयात शुल्क लगाया जाएगा. ट्रंप का कहना है कि वो ऐसा तब तक करेंगे जब तक ये देश अपने अमेरिका में अवैध अप्रवासियों और फेंटेनाइल दवाओं के प्रवाह को बंद नहीं करते. ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि अगर चीन ने अमेरिका में आ रहे फेंटेनाइल को रोकने के लिए निर्णायक कार्रवाई नहीं की तो वह चीन से आने वाले सामानों पर मौजूदा दरों के अलावा 10 प्रतिशत का टैरिफ लगा देंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: