
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ट्रंप ने एफबीआई निदेशक जेम्स कोमी को बख्रास्त कर दिया
वह ब्यूरो का प्रभावशाली रूप से नेतृत्व करने के लिए अब सक्षम नहीं है
यह आश्चर्यजनक कदम ऐसे समय में उठाया गया है
ट्रंप ने एक पत्र में कोमी ने कहा कि वह ब्यूरो का प्रभावशाली रूप से नेतृत्व करने के लिए अब सक्षम नहीं है और इसमें ‘लोगों का विश्वास’ पुन: कायम करना आवश्यक है.
उन्होंने कहा, ‘इस कारण से आपको तत्काल प्रभाव से बख्रास्त किया जाता है और कार्यालय से हटाया जाता है.’ यह आश्चर्यजनक कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब कुछ ही दिन पहले कोमी ने चुनाव में रूसी हस्तक्षेप और रूस एवं ट्रंप की मुहिम के बीच संभावित सांठ-गांठ पर एफबीआई की जांच के बारे में कैपिटोल हिल के समक्ष बयान दिया था.
ट्रंप ने पत्र में यह स्वीकार किया कि कोमी ने ‘‘तीन अलग अलग मौकों पर’ उन्हें सूचित किया था कि वह जांच के दायरे में नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मैं फिर भी न्याय विभाग के इस फैसले से सहमत हूं कि आप ब्यूरो का प्रभावशाली नेतृत्व करने में सक्षम नहीं हैं.’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं