विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2025

'आप अपने से 20 गुना बड़े किसी व्यक्ति से युद्ध शुरू नहीं कर सकते', एक बार फिर जेलेंस्की पर बरसे ट्रंप

मीडिया से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, तीन लोगों की वजह से लाखों लोग मारे गए. हम पुतिन को नंबर एक कहें, लेकिन बाइडेन जिन्हें पता नहीं था कि वह क्या कर रहे हैं, नंबर दो और ज़ेलेंस्की."

'आप अपने से 20 गुना बड़े किसी व्यक्ति से युद्ध शुरू नहीं कर सकते', एक बार फिर जेलेंस्की पर बरसे ट्रंप
युद्ध शुरू होने पर फिर उम्मीद करते हैं कि लोग आपको कुछ मिसाइलें दे देंगे: ट्रंप
वॉशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को एक बार फिर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से खासे नाराज नजर आए. उन्होंने जेलेंस्की पर हमला बोलते हुए कहा, 'वह हमेशा मिसाइलें खरीदने की फिराक में रहते हैं.' रूसी आक्रमण के खिलाफ अपने देश की रक्षा करने के यूक्रेनी नेता के प्रयासों को खारिज करते हुए कहा ट्रंप ने ये बात कही. दरअसल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अल सल्वाडोर के अध्यक्ष नायब बुकेले से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद ट्रंप ने मीडिया से बात की और इस दौरान ही उन्होंने जेलेंस्की को लेकर ये बयान दिया और साथ ही तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी युद्ध के लिए जिम्मेदार माना.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, तीन लोगों की वजह से लाखों लोग मारे गए. हम पुतिन को नंबर एक कहें, लेकिन बाइडेन जिन्हें पता नहीं था कि वह क्या कर रहे हैं, नंबर दो और ज़ेलेंस्की." ट्रंप ने आगे कहा, "जब आप युद्ध शुरू करते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि आप युद्ध जीत सकते हैं." अपने से 20 गुना बड़े किसी व्यक्ति के खिलाफ युद्ध शुरू नहीं करते और युद्ध शुरू होने पर फिर उम्मीद करते हैं कि लोग आपको मिसाइलें दे देंगे."

जनवरी में पदभार ग्रहण करने के बाद से ट्रंप का रवैया रूस के प्रति नरम रहा है और ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकना चाहते हैं.  ट्रंप ने कहा, "मैं हत्या को रोकना चाहता हूं. इस दिशा कि और हम अच्छा काम कर रहे हैं. मुझे लगता है कि बहुत जल्द कुछ बहुत अच्छे प्रस्ताव होंगे."

जेलेंस्की की ट्रंप से हुई थी तीखी बहस

कुछ महीने पहले व्हाइट हाउस में  ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति के बीच तीखी बहस हुई थी. जिसके बाद से दोनों के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं. हालांकि ज़ेलेंस्की अब चीजों को ठीक करने की कोशिश में लगे हैं. उन्होंने पिछले हफ्ते वाशिंगटन में एक प्रतिनिधिमंडल भी भेजा था. ताकि ट्रंप द्वारा मांगे गए खनिज सौदे पर चर्चा की जा सके.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com