विज्ञापन
This Article is From May 12, 2017

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच शांति की अपील की

अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट मे कहा, ‘मैंने कल, एक ही दिन, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और यूक्रेन के विदेश मंत्री पावलो क्लिमकिन के साथ बैठक की थी.’ तस्वीर के साथ उन्होंने, ‘ हैशटैग लेट्स मेक पीस’ भी लिखा है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच शांति की अपील की
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर रूस और यूक्रेन के शीर्ष राजनयिकों के साथ दो तस्वीरें साझा करते हुए दोनों प्रतिद्वंद्वी देशों से ‘शांति बनाए’ रखने की अपील की.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट मे कहा, ‘मैंने कल, एक ही दिन, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और यूक्रेन के विदेश मंत्री पावलो क्लिमकिन के साथ बैठक की थी.’ तस्वीर के साथ उन्होंने, ‘ हैशटैग लेट्स मेक पीस’ भी लिखा है. उल्लेखनीय है कि रूस और यूक्रेन के बीच 2014 से संघर्ष चल रहा है. वाशिंगटन और मास्को के बीच विवाद का मुख्य मुद्दा क्रीमिया पर रूस का कब्जा रहा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: