
ट्रंप प्रशासन ने घृणा अपराध मामलों की जांच के लिए टास्क फोर्स बनाया है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ट्रंप ने हिंसक अपराधों के खिलाफ लडाई को अपनी सर्बोच्च प्राथमिकता बताया
जांच के लिए गठित किया एक टास्क फोर्स
भारतीयों पर नस्ल भेद पर सख्त हुआ ट्रंप प्रशासन
सीनेट की न्यायिक समिति के समक्ष धार्मिक घृणा अपराधों के लगातार बढ़ते मामलों की सुनवाई के दौरान न्याय मंत्रालय के एक अधिकारी ने अपनी गवाही के दौरान हिंदुओं तथा सिख समुदाय के लोगों के खिलाफ बढ़ते घृणा अपराधों का जिक्र किया.
न्याय मंत्रालय के धार्मिक भेदभाव मानवाधिकार खंड के विशेष वकील एरिक ट्रीने ने कहा, ‘‘अटॉर्नी जनरल ने घृणा अपराध के खिलाफ लड़ाई को अपनी प्राथमिकताओं में से एक बनाया है.’’ उन्होंने कहा कि हिंसक अपराध की पहली श्रेणी वह है जो कि वास्तविक अथवा कथित नस्ल, वर्ण, नागरिकता, लिंग पहचान , धार्मिक तथा अनेक मिलते जुलते कारणों पर आधारित होती है.सीनेटर चक ग्रासले ने कहा कि धर्म आधारित घृणा अपराधों में बढोतरी हुई है.ट्रंप प्रशासन ने घृणा अपराध मामलों की जांच के लिए टास्क फोर्स बनाया इन्हें आम तौर पर घृणा अपराध के नाम से जाना जाता है.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं