विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2013

अफगानिस्तान में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के बाहर ट्रक बम से हमला

अफगानिस्तान में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के बाहर ट्रक बम से हमला
अमेरिका वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद पोजिशन लेते अफगान सुरक्षाकर्मी
हेरात: अफगानिस्तान के हेरात शहर में शुक्रवार को आत्मघाती जैकेट पहने भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के बाहर एक ट्रक बम विस्फोट किया। इसके बाद हमलावरों की अमेरिकी बलों के साथ गोलीबारी शुरू हो गई।

अमेरिकी विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने बताया कि हमले में कोई अमेरिकी हताहत नहीं हुआ और काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास ने ट्विटर पर पुष्टि की है कि वाणिज्य दूतावास के सभी कर्मी सुरक्षित हैं। हर्फ ने संवाददताओं को बताया कि वाणिज्य दूतावास के मुख्य द्वार को काफी क्षति पहुंची है।

अफगान अधिकारियों ने कहा कि कम से कम एक व्यक्ति मारा गया और 18 अन्य घायल हुए हैं। घटनास्थल पर मौजूद एक संवाददाता ने बताया कि एक वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया। हेरात अस्पताल के प्रवक्ता मोहम्मद रफीक शेरजई ने कहा कि घायलों में चार अफगान पुलिसकर्मी शामिल हैं।

अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार हमला सुबह साढ़े पांच बजे उस समय शुरू हुआ, जब आत्मघाती जैकेट पहने बंदूकधारी ट्रक में सवार होकर मुख्य द्वार तक आए, उन्होंने गोलीबारी की और फिर विस्फोटकों से भरे ट्रक को उड़ा दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान आतंकी हमला, हेरात, अमेरिकी दूतावास पर हमला, Afghanistan Terror Attack, Attack On US Consulate
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com