त्रिपोली:
लीबिया की राजधानी त्रिपोली में सामूहिक कब्र मिली है जिसमें 1270 लाशें पाई गई हैं। राष्ट्रीय अंतरिम परिषद के अनुसार ये लाशें उन लोगों की हैं जिन्हें 1996 में अबू सलीम जेल में सुरक्षा बलों ने मार डाला था। कर्नल गद्दाफी के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों की शुरुआत इस साल उस वकील की रिहाई को लेकर हुई थी जो अबू सलीम जेल में मारे गए कैदियों के परिवारवालों की पैरवी कर रहे थे। कब्रगाह वाले स्थान पर जल्दी ही खुदाई का काम शुरू होगा। अंतरिम परिषद का कहना है कि अबू सलीम जेल परिसर में ही एक स्थान पर कई हड्डियां मिली थीं जिससे इन कब्रों का पता चला है। इस बारे में 1996 में जेल के सुरक्षा गार्ड रहे लोगों से पूछताछ की गई जिससे कब्रों की पहचान हो गई। अब फॉरेंसिक जांच के जरिए लोगों की मौत के कारणों और परिस्थितियों की जानकारी जुटाई जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं