वियना:
ऑस्ट्रिया की पुलिस ने लावारिस पड़े एक ट्रक से करीब 50 प्रवासियों के सड़े-गले शव बरामद किए हैं, जिसके बाद यूरोप के प्रवासी संकट में इस हादसे के लिए जिम्मेदार मानव तस्करों की सीमा पार खोज तेज कर दी गई है।
लावारिस ट्रक स्लोवाकिया और हंगरी की सीमाओं के पास मिला। इससे पहले भूमध्य सागर में कम से कम 30 और प्रवासी डूब गए। प्रवासी संकट दिन पर दिन बढ़ रहा है और यूरोपीय संघ में शरण मांगने वाले लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए समाधान तलाशने के लिए यूरोपीय नेताओं ने एक बार फिर बैठक की।
ऑस्ट्रियाई पुलिस ने बताया कि कल मिले ट्रक में स्लोवाकिया की एक पोल्ट्री कंपनी का चिह्न है और हंगरी की नंबर प्लेट है। उन्होंने बताया कि शवों की संख्या 20 से 50 के बीच है और सभी शव सड़ गल चुके हैं।
इस संकट के बारे में बाल्कन नेताओं के साथ एक सम्मेलन के लिए ऑस्ट्रिया आईं जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा कि 'दिल दहला देने वाली' इस खबर को सुनकर वह 'स्तब्ध' हैं।
उन्होंने कहा, 'यह हमारे लिए एक चेतावनी है कि इस प्रवासी संकट का हल शीघ्र निकाला जाए।' मानव तस्करों द्वारा संचालित नौकाओं के पलट जाने से इस साल अब तक 2,300 से अधिक पुरूष, महिलाएं और बच्चे भूमध्य सागर में डूब चुके हैं।
लावारिस ट्रक स्लोवाकिया और हंगरी की सीमाओं के पास मिला। इससे पहले भूमध्य सागर में कम से कम 30 और प्रवासी डूब गए। प्रवासी संकट दिन पर दिन बढ़ रहा है और यूरोपीय संघ में शरण मांगने वाले लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए समाधान तलाशने के लिए यूरोपीय नेताओं ने एक बार फिर बैठक की।
ऑस्ट्रियाई पुलिस ने बताया कि कल मिले ट्रक में स्लोवाकिया की एक पोल्ट्री कंपनी का चिह्न है और हंगरी की नंबर प्लेट है। उन्होंने बताया कि शवों की संख्या 20 से 50 के बीच है और सभी शव सड़ गल चुके हैं।
इस संकट के बारे में बाल्कन नेताओं के साथ एक सम्मेलन के लिए ऑस्ट्रिया आईं जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा कि 'दिल दहला देने वाली' इस खबर को सुनकर वह 'स्तब्ध' हैं।
उन्होंने कहा, 'यह हमारे लिए एक चेतावनी है कि इस प्रवासी संकट का हल शीघ्र निकाला जाए।' मानव तस्करों द्वारा संचालित नौकाओं के पलट जाने से इस साल अब तक 2,300 से अधिक पुरूष, महिलाएं और बच्चे भूमध्य सागर में डूब चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं