विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2011

त्रिपोली में विद्रोहियों ने भेजे टैंक और तोपखाने

काहिरा/वाशिंगटन: लीबिया में विपक्षी सेनाएं टैंक और भारी तोपखाने को राजधानी त्रिपोली की तरफ भेज रही हैं जहां यहां के शासक मुअम्मर गद्दाफी ने किलेबंदी कर रखी है जबकि अमेरिका और उसके सहयोगियों पर दबाव बढ़ रहा है कि वह साजोसामान की कमी झेल रहे विद्रोहियों को हथियार मुहैया कराएं। इस बीच, गद्दाफी की समर्थक सेनाएं विद्रोहियों को त्रिपोली में घुसने से रोकने के लिए लड़ाकू जहाज, जंगी विमान, टैंक और भारी तोपखाने का इस्तेमाल कर रही हैं। गद्दाफी की सेनाएं पूर्व स्थित बंदरगाहर शहर बिन जवाद में जवाबी हमला कर रही हैं और रास लानुफ को घेर रही हैं जिस पर विद्रोहियों ने दो दिन पहले कब्जा कर लिया था। दो पक्षों के बीच यह संघर्ष ऐसे समय पर हो रहा है जब संयुक्त राष्ट्र ने जार्डन के पूर्व विदेश मंत्री को लीबिया में अपना राजदूत नियुक्त किया। संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ ने यह भी घोषणा की है कि वे लीबिया में एक तथ्यान्वेषण मिशन भेज रहे हैं जहां निवासियों द्वारा कुछ ऐसी खबरें आई हैं कि सुरक्षा बल नागरिकों पर हमले कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
त्रिपोली, किला, ध्वस्त, टैंक