विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2016

नेपाल में महसूस किया गया भूकंप का हल्का झटका

नेपाल में महसूस किया गया भूकंप का हल्का झटका
काठमांडू: मध्य नेपाल में शनिवार को 4.1 तीव्रता का हल्का झटका महसूस किया गया। पिछले वर्ष आए विनाशकारी भूकंप के बाद से नेपाल में सैकड़ों हल्के झटके महसूस किए गए हैं। काठमांडू स्थित राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार सुबह 11 बजकर 59 मिनट पर झटका महसूस किया गया, जिसका केंद्र गोरखा में था।

पिछले वर्ष 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप के बाद 4.0 या उससे अधिक तीव्रता का यह 467वां झटका था। शुक्रवार अपराह्न करीब दो बजकर 40 मिनट पर 3.7 तीव्रता का झटका महसूस किया गया था, जिसका केंद्र काठमांडू के कीर्तिपुर के पास था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल, भूकंप, भूकंप का झटका, नेपाल भूकंप, Nepal, Earthquake, Kathmandu