विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2019

दिवालिया हुई 178 साल पुरानी ट्रैवल कंपनी थॉमस कुक, पूरी दुनिया में फंसे 1.5 लाख लोग

ब्रिटेन की प्रसिद्ध ट्रैवल कंपनी थॉमस कुक सोमवार को दिवालिया हो गई.

दिवालिया हुई 178 साल पुरानी ट्रैवल कंपनी थॉमस कुक, पूरी दुनिया में फंसे 1.5 लाख लोग
Thomas Cook दिवालिया हुई
नई दिल्ली:

ब्रिटेन की प्रसिद्ध ट्रैवल कंपनी थॉमस कुक (Thomas Cook)  सोमवार को दिवालिया हो गई. द गार्जियन के मुताबिक कंपनी की इस हालत की वजह से पूरी दुनिया में उसके लाखों ग्राहक फंस गए हैं. ब्रिटिश सरकार का कहना है कि 178 साल पुरानी इस कंपनी के 1 लाख 50 हजार ग्राहक छुट्टियां बिताने के लिए बाहर गए थे. अब सरकार के सामने यह चुनौती होगी कि सभी लोगों को सुरक्षित अपने देश वापस कैसे लाया जाए. कंपनी ने पहले ही कह दिया था कि ब्रेक्जिट मामले की वजह से बुकिंग कम हो रही हैं और उस पर कर्ज बढ़ता जा रहा है. कंपनी को दिवालिया होने से बचने के लिए 20 करोड़ पाउंड की जरूरत थी.

सिंगापुर में रिश्वत देने के मामले में भारतीय को जेल, एयरपोर्ट पर सोने से भरे बैग का...

अधिकारियों के मुताबिक थॉमस कुक के बंद होने की वजह से 9 हजार लोगों की नौकरी जाएगी. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर फैंकहॉजर ने कहा, 'इस बंदी के लिए बेहद खेद है.भारी कोशिश के बावजूद हम अपना कारोबार नहीं बचा सके.'

Howdy Modi: 16 साल के इस रैपर ने ह्यूस्टन में गाया राष्ट्रगान, फैन हो गये पीएम मोदी और ट्रंप

अब विदेश में फंसे लोगों की घर वापसी के लिए ब्रिटेन के परिवहन सचिव ने कहा है कि उन्हें मुफ्त में वापस लाने के लिए कई दर्जन चार्टर प्लेन किराए पर लिए गए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com