Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मिस्र में मुस्लिम ब्रदरहु़ड ने मंगलवार को अपने शीर्ष नेता मोहम्मद बादी को गिरफ्तार किए जाने के बाद महमूद एजात को अस्थाई तौर पर अपना नया नेता नियुक्त कर दिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मिस्र की सरकारी समाचार एजेंसी एमईएनए के हवाले से कहा है कि 'मुस्लिम ब्रदरहुड फ्रीडम एंड जस्टिस पार्टी' की वेबसाइट पर बादी के सहायक रहे एजात को संगठन का नया नेता चुने जाने की घोषणा की गई है।
मुस्लिम ब्रदरहुड की वेबसाइट पर जारी वक्तव्य के अनुसार, "बादी की अनुपस्थिति, चाहे वह देश से बाहर की यात्रा पर हों या बीमार हों या किसी आपात स्थिति के कारण अनुपस्थित हों, में उनके सहयोगी के पास उनकी सभी जिम्मेदारियों के निर्वहन का अधिकार है।"
काहिरा के नस्र सिटी जिले में तायरान मार्ग स्थित एक अपार्टमेंट से मंगलवार की सुबह बादी को गिरफ्तार कर लिया गया और कड़ी सुरक्षा के बीच तोरा जेल भेज दिया गया। इसी जेल में मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक और उनके दो बेटे कैद हैं।
बादी के साथ मुस्लिम ब्रदरहुड के दो अन्य शीर्ष सदस्यों - यूसेफ तलात और हसन मलिक - को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
राष्ट्रपति मुहम्मद मुर्सी को अपदस्थ किए जाने के एक दिन बाद 4 जुलाई को ही कार्यवाहक महाअभियोज अहमद एज अल-दीन ने ब्रदरहुड के शीर्ष नेताओं की गिरफ्तारी का आदेश दिया था। उन पर मुर्सी विरोधी प्रदर्शनकारियों की हत्या के लिए उकसाने का आरोप है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं