प्रतीकात्मक फोटो.
हनोई:
जंगलों में 4000 से भी कम बाघ रह गए हैं और उनकी संख्या घटती जा रही है, ऐसे में भी हर साल 100 से अधिक बाघ मार दिए जाते हैं और उनकी अवैध तस्करी की जाती है.
आज यह नई रिपोर्ट ऐसे वक्त आई है जब कल ही शुरू होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव सम्मेलन के लिए ब्रिटेन के राजकुमार विलियम समेत कई विशेषज्ञ एवं गणमान्य लोग वियतनाम की राजधानी हनोई पहुंचे हैं.
इस दो दिवसीय सम्मेलन में सरकारें तथा वन्यजीव के व्यापार के खिलाफ मुहिम चलाने वाले एनजीओ एवं कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं. इसकी मेजबानी ऐसा देश कर रहा है जो उसकी तस्करी और उपभोग के जाल के केंद्र में है.
संकटापन्न जानवरों की रक्षा और सरकारों को जानवरों के अंगों का व्यापार करने वालों को पकड़ने में मदद पहुंचाने वाले ट्रैफिक ने दुनियाभर में पिछले 16 सालों का बाघों की जब्ती का आंकड़ा पेश किया है. उनका अनुमान है कि वर्ष 2000 से हर साल 110 बाघ इस व्यापार की भेंट चढ़ जाते हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आज यह नई रिपोर्ट ऐसे वक्त आई है जब कल ही शुरू होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव सम्मेलन के लिए ब्रिटेन के राजकुमार विलियम समेत कई विशेषज्ञ एवं गणमान्य लोग वियतनाम की राजधानी हनोई पहुंचे हैं.
इस दो दिवसीय सम्मेलन में सरकारें तथा वन्यजीव के व्यापार के खिलाफ मुहिम चलाने वाले एनजीओ एवं कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं. इसकी मेजबानी ऐसा देश कर रहा है जो उसकी तस्करी और उपभोग के जाल के केंद्र में है.
संकटापन्न जानवरों की रक्षा और सरकारों को जानवरों के अंगों का व्यापार करने वालों को पकड़ने में मदद पहुंचाने वाले ट्रैफिक ने दुनियाभर में पिछले 16 सालों का बाघों की जब्ती का आंकड़ा पेश किया है. उनका अनुमान है कि वर्ष 2000 से हर साल 110 बाघ इस व्यापार की भेंट चढ़ जाते हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव सम्मेलन, हनोई, वियतनाम, बाघ, तस्करी, International Wildlife Conference, Hanoi, Vietnam, Tigre, Trafficking