विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2015

नया साल, नई जिंदगी : अब स्कूल जाना शुरू करेंगे प्रिंस जॉर्ज

नया साल, नई जिंदगी : अब स्कूल जाना शुरू करेंगे प्रिंस जॉर्ज
लंदन: ब्रिटेन के प्रिंस जॉर्ज नए साल से नर्सरी स्कूल जाना शुरू करेंगे। यह स्कूल पूर्वी इंग्लैंड स्थित उनके आलीशान घर के पास ही है। दो साल के प्रिंस जॉर्ज के माता-पिता यानी कैंब्रिज के ड्यूक और डचेस ने यह जानकारी दी।

ब्रिटिश राजघराने में तीसरी पीढ़ी के उत्तराधिकारी प्रिंस जॉर्ज जनवरी से नॉरफोक के वेस्टेकर मोंटेसरी स्कूल नर्सरी में जाएंगे। यह स्कूल उनके पिता प्रिंस विलियम और मां केट मिडिलटन के आवास 'एनमर हॉल' के पास ही है।
 

नर्सरी के एक प्रवक्ता ने बताया, 'हम जॉर्ज के स्वागत के लिए बेसब्र हैं। यहां उन्हें हमारे सभी बच्चों की तरह एक खास तजुर्बा मिलेगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटेन, प्रिंस जॉर्ज, नर्सरी स्कूल, इंग्लैंड, कैंब्रिज, केट मिडिलटन, प्रिंस विलियम, UK, Prince George, Nursery School, Britain, England, Kate Middleton, Prince Williams
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com